भोपालमध्य प्रदेश

शादी के 12 साल बाद 3 बच्चों की मां को व्हाट्सएप पर भेजा ऑडियो मैसेज, कहा -तलाक, तलाक, तलाक, पुलिस ने दर्ज किया मामला

शादी के बाद उसे दहेज में 5 लाख रुपए लाने के लिए पति के साथ देवर नफीस काजी और सास नाजरा बेगम परेशान करने लगे।

भोपाल। राजधानी भोपाल में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को शादी के 12 साल बाद 3 बच्चे होने के बाद उसके पति ने तीन तलाक देकर मायके भेज दिया है। इतना ही नहीं महिला को शादी के कुछ साल बाद से ही देवर और सास के साथ मिलकर पति दहेज में पांच लाख रुपए लाने के लिए प्रताडि़त करता था। पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है, लेकिन पुलिस ने काउंसलिंग के बाद मामला सुलझा दिया था। पुलिस ने अब पीड़िता की शिकायत पर तीन तलाक, दहेज प्रताडऩा व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

ईंटखेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि 28 वर्षीय साजिया बानो का मायका ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में हैं। वर्ष 2009 में उसकी शादी सीहोर निवासी शफीक काजी से हुई थी। शादी के बाद उसे दहेज में 5 लाख रुपए लाने के लिए पति के साथ देवर नफीस काजी और सास नाजरा बेगम परेशान करने लगे। पीड़िता का पति भोपाल के एक होटल में कुक का काम करता है। कुछ साल बाद पीड़िता ने शिकायत पुलिस में की। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया कि सास से नहीं पटती तो वह पति के साथ भोपाल में रहने लगे।

भोपाल में किया परेशान

पीड़िता अपने पति के साथ भोपाल में आकर किराये से रहने लगी। इसके बाद भी उसे दहेज के लिए प्रताड़िया किया जाने लगा। जब वह सीहोर स्थित ससुराल जाती या जब सास और देवर भोपाल आते उसे प्रताडि़त करते थे। करीब दो माह पहले पीड़िता का पति उसे मायके छोड़कर वापस आया और फोन पर तीन तलाक बोल दिया। इसके डेढ़ माह बाद पीड़िता ने फिर पति को समझाया कि चलो गुस्से में तीन तलाक बोल दिए हो, मैं तुम्हारे तीन बच्चों की मां हूं साथ रख लो। लेकिन पति ने वाट्सएप में तीन तलाक का ऑडियो बनाकर भेज दिया। इतना ही नहीं काजियात में जाकर उसने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक देने की बात बताकर दूसरी शादी की अनुमति के लिए आवेदन कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक का प्रकरण दर्ज करा दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button