‘हर-हर शंभू…’ फेम भुवनेश्वर की गायिका अभिलिप्सा पांडा ने स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा आयोजित एकै राम रहीम… भजन संध्या में भक्ति गीतों और भजन की प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। अभिलिप्सा ने जैसे ही अपना फेमस ‘हर-हर शंभू…’ भजन गाया तो ऑडिटोरियम में मौजूद दर्शक झूम उठे और उनके साथ भजन को गुनगुनाने लगे, हालांकि इस मौके पर दर्शकों की संख्या काफी कम रही। इस अवसर पर स्वराज संस्थान संचालनालय के डिप्टी डायरेक्टर संतोष कुमार वर्मा उपस्थित रहे। संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर विचार व्यक्त किए।
कराटे में नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडलिस्ट भी हूं : अभिलिप्सा
मरा सिंगिंग का सफर तो बचपन से ही शुरू हो गया था। मेरी पूरी फैमिली कलासंस्कृति से जुड़ी हुई है। मेरे दादा ओडिशा के फेमस कलाकार रह चुके हैं। मां क्लासिकल सिंगर और डांसर है। थोड़ा बहुत मेरे में भी आ गया है। जब मैं पैदा हुई थी तो नानी ने मेरे कान में गायत्री मंत्र फूंका था। तब से शायद गाने की चाहत मन में बस गई। यह बात ‘हर-हर शंभू…’ भजन से स्टार बनी गायिका अभिलिप्सा पांडा ने आईएम भोपाल से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैं 8 से ज्यादा भाषाओं में गाने गा सकती हूं। तेलुगू, तमिल, मराठी, बंगाली, गुजराती, हिंदी, इंग्लिश में मैं भजन गा चुकी हूं। मैं कराटे की ब्लैक बेल्ट रह चुकी हूं। नेशनल लेवल पर कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट भी हूं। भगवान की दया से जर्नी चालू है।
तमिल फिल्म में आने वाला है मेरा भजन
बॉलीवुड में जाने पर अभिलिप्सा ने कहा कि प्लानिंग तो हम बहुत कुछ करते हैं लेकिन हम वहीं जाते हैं, जहां जिंदगी ले जाती है। बॉलीवुड को लेकर अभी कुछ नहीं है, फ्यूचर में प्लानिंग करूंगी। आगामी दिनों में एक तमिल फिल्म में मेरा एक भजन आने वाला है, जो कि 5 भाषाओं में रिलीज होगा। साथ ही नवरात्रि में मां दुर्गा पर आधारित एक भजन रिलीज होने वाला है।