ताजा खबरराष्ट्रीय

अतुल सुभाष सुसाइड केस : बेंगलुरु कोर्ट ने पत्नी निकिता समेत चारों आरोपियों को दी जमानत

बेंगलुरु। एआई इंजीनियर सुसाइड केस में बेंगलुरु की सिटी सिविल कोर्ट ने शनिवार को उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया समेत सभी आरोपियों को जमानत दे दी। इससे पहले अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। इन तीनों को पुलिस ने प्रयागराज और गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। निकिता पर अतुल को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। इस मामले में सुसाइड से पहले अतुल ने एक लंबा नोट लिखा और वीडिया बनाया था।

सुनवाई के दौरान निकिता सिंघानिया के वकील ने पुलिस की ओर से दिए गए उचित आधारों की अनुपस्थिति का हवाला देते हुए तर्क दिया कि उनकी गिरफ्तारी अवैध थी। अदालत ने जमानत का फैसला ऐसे समय में लिया है जब घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आगे की जांच जारी है।

कर्नाटक पुलिस ने किया था गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने 14 दिसबंर 2024 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। बाकी अन्य आरोपियों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। इन तीनों पर अतुल सुभाष को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है।

बिहार के युवक ने बेंगलुरु में की आत्महत्या 

बिहार के रहने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। 34 साल के अतुल वहां एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डीजीएम के पद पर काम कर रहे थे। सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया।

अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपए की मांग की थी, जबकि बच्चे की देखभाल और मेंटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी। वीडियो में उन्होंने न्याय की गुहार लगाई और एलन मस्क के साथ अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया।

अपने वीडियो में अतुल ने कहा, “मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो पैसा कमा रहा हूं, उससे वे लोग (ससुराल वाले) और मजबूत हो रहे हैं। मेरे टैक्स के पैसे से कोर्ट और पुलिस सिस्टम मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रहा है।”

ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे

संबंधित खबरें...

Back to top button