
भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं। वे 29 नंवबर को भोपाल आएंगी। रवींद्र भवन में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान में शामिल होंगी। साथ ही राज्य सरकार के अफसरों के साथ प्रदेश के राजस्व संग्रहण मामलों पर चर्चा करेंगी।
सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
केंद्रीय वित्त मंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित वित्त से जुड़े मामलों पर विचार-विमर्श भी किया गया। इसमें गेहूं व धान के उपार्जन की लंबित राशि सहित अन्य केंद्रीय सहायता की किश्त के भुगतान के विषय भी शामिल हैं।
दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान में होंगी शामिल
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 नवंबर को भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यान के एक सत्र को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री ’21वीं सदी के वैश्विक परिदृश्य में भारत का आर्थिक सामर्थ्य’ विषय पर व्याख्यान देंगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राज्य सरकार के अफसरों के साथ प्रदेश के राजस्व संग्रहण मामलों पर चर्चा करेंगी।