राष्ट्रीयव्यापार जगत

ATF Price Hike: हवाई सफर हो सकता है और महंगा, Jet Fuel की कीमतें 5% बढ़ी; लगातार 10वीं बार हआ इजाफा

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर से हवाई ईंधन के दामों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इस साल लगातार दसवीं बार एटीएफ की कीमतों में इजाफा किया गया है। ATF की कीमतों में 5 फीसदी की गई है। सोमवार को हुई ताजी बढ़ोतरी के बाद अब हवाई सफर और महंगा हो जाएगा।

15 दिनों पर होती है दामों की समीक्षा

ग्लोबल लेवल पर कच्चे तेल के दामों में उछाल का असर विमान ईंधन पर भी पड़ा है। देश की राजधानी में एटीएफ का दाम 123,039.71 रुपए प्रति किलोलीटर यानि (123 रुपए लीटर) पर पहुंच गया है।

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को होता है विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इस साल 1 जनवरी के बाद से हवाई ईंधन 62 फीसदी के करीब महंगा हो चुका है।

ये भी पढ़ें- CNG Price Hike: फिर बढ़े सीएनजी के दाम, क्या पेट्रोल-डीजल भी हुआ महंगा? जानिए अब कितनी चुकानी होगी कीमत

बढ़ोतरी के बाद नई कीमत इस प्रकार

इस ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत 1,16,852 रुपए प्रति किलोलीटर से बढ़कर 123039.71 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। वहीं मुंबई में 121847.11 रुपए प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 127854.60 रुपए प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 127286.13 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है। इस साल की शुरुआत के बाद से जेट फ्यूल की कीमत में बड़ी वृद्धि की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका भाव जनवरी 2022 से अब तक 61.7 फीसदी तक बढ़ गया है।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button