ताजा खबरमध्य प्रदेश

सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती, पूरे प्रदेश में होगा उनकी कविताओं का वाचन

कल (25 दिसंबर) को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने कहा कि वाजपेयी जी का जन्मदिन 25 दिसंबर को प्रदेश भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर हर बूथ पर कार्यकर्ता रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। साथ ही अटल जी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ उन कार्यकर्ताओं का सामान भी किया जाएगा, जिन्होंने उनके साथ काम किया है।

देखे वीडियो…

 

आयोजित होंगे ये कार्यक्रम 

अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के मौके पर पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल होगा। इस दौरान हर चौराहे पर कई कार्यक्रम भी किए जाएंगे। प्रदेश महामंत्री के मुताबिक इन निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा- 

  1. प्रदेश के हर बूथ पर हर बूथ पर यादगार सभाओं, चर्चाओं और प्रदर्शनियों का आयोजन होगा।
  2. अटल जी के समय जिन कार्यकर्ताओं ने उनके साथ काम किया था, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
  3.  अटल जी ने अपनी कविताओं के द्वारा लोगों को काफी प्रेरित किया है। जिस वजह से उनके कविताओं का वाचन भी होगा। 
  4. उन्होंने बताया कि अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी, जो उनके कार्यकाल की अहम योजना थी। हर मंडल में इस पर सुशासन यात्रा आयोजित होगी।
  5. वाजपेयी जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित होगी। इसका उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जाएगा। 
  6. गांवों की चौपालों में अटल जी के योगदान और प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यों को साझा किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button