इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में व्यापारी से चाकू अड़ाकर लूट की कोशिश, लोगों ने पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया

इंदौर। शहर में एक्सीडेंट का बहाना बनाकर कार चालक को चाकू दिखाकर रुपयों की मांग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने गिरोह के एक नाबालिग सहित दो अन्य बदमाशों गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी नशे के लिए वारदात को अंजाम देते थे। स्थानीय लोगों ने पहले बदमाशों की जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, ये पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां फरियादी व्यापारी अपनी क्रेटा कार से घर जा रहा था। इसी दौरान अचानक तीन बाइक पर सवार युवकों ने क्रेटा कार के आगे बाइक रोकी और गाड़ी से टक्कर मारने का बहाना बताकर 5 हजार रुपए की मांग करने लगे। वहीं व्यापारी ने इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू की नोक पर व्यापारी से रुपए मांगे। इसी दौरान कुछ लोगों ने तीनों आरोपियों को घेर लिया। फिर क्या था इन बदमाशों की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

भंवरकुआं पुलिस के अनुसार, आरोपी इरशाद खान, माश कुरैशी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। सभी नशे के लिए वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चाकू और एक बाइक जब्त की है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: Indore News : राजवाड़ा के पास फुटपाथ पर दुकान लगाने पर सख्ती, नगर निगम कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button