ग्वालियरमध्य प्रदेश

शिवपुरी : जनसुनवाई में महिला ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, पुलिसकर्मियों ने छीनी बोतल; देखें VIDEO

शिवपुरी। कलेक्टर कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई में आई एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालने का प्रयास किया जिसे मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और उससे पेट्रोल की बोतल ले ली। इस दौरान ने कहा कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

क्या है मामला ?

शिवपुरी के फिजिकल कॉलेज थाने के पास रहने वाली पूजा माहौर नाम की इस महिला ने मौके पर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले तीन व्यक्तियों से उसका पूर्व से विवाद चल रहा है। वे उसके घर में घुसकर उसे मारने की धमकी देते हैं। वह इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में कर चुकी है, लेकिन वह लोग नहीं मान रहे।

महिला की परेशानी जानने थाने ले गई पुलिस

इससे परेशान होकर आज वह कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में आई और पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया। महिला का कहना था कि उसका पति बाहर रहता है। वह यहां अपने बच्चों के साथ रहती है। मौके पर महिला पुलिसकर्मी पहुंची और इस महिला को अपने साथ उसकी परेशानी जानने के लिए ले गई। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button