भोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर में डामर से भरा टैंकर पलटा : गर्म डामर से 2 ड्राइवर झुलसे, गाय और बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

मप्र के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में NH-39 पर मंगलवार को एक डामर से भरा ट्रक पलट गया। जिसमें भरे गर्म डामर के चपेट में ट्रक के दोनों ड्राइवर आ गए और बुरी तरह जल गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गर्म डामर से बुरी तरह जले ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बमीठा थाना क्षेत्र के NH-39 पर हुआ है। जहां बमीठा-चुरारन के बीच डामर से भरा 14 चक्का ट्रक/टैंकर क्र. यूपी 85 सीटी 5501 पलट गया। ट्रक में भरे गर्म डामर के चपेट में केबिन में बैठे दोनों ड्राइवर आ गए। इस घटना में सुनील कुमार (42) निवासी पालवाड़ा बहादुरगढ़ यूपी गर्म डामर से बुरी तरह जल गया। वहीं दूसरा ड्राइवर प्रेमपाल (24) निवासी बिजलीघर खुर्जा अलीगढ़ यूपी ट्रक की स्टेयरिंग में फंस गया था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद केबिन/स्टेयरिंग काटकर निकाला गया।

गाय और बाइक को बचाने में पलटा टैंकर

बमीठा थाना पुलिस ने मुताबिक, खजुराहो से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण खजुराहो की रेस्क्यू टीम को बुलाकर 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद चालक प्रेमपाल को सुरक्षित निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल दोनों की जान बच तो गई, लेकिन सुनील कुमार को ज्यादा डामर चिपक गई, जिससे उसकी चमड़ी जल गई। घायलों ने बताया कि वे मथुरा यूपी से छतरपुर के रास्ते रीवा टैंकर लेकर जा रहे थे। जहां रास्ते में गाय और बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनका टैंकर पलट गया, जिससे टैंकर फट गया।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम जा रही स्कॉर्पियो को तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, 4 गंभीर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button