इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में बीटेक के छात्र की हत्या : सीसीटीवी फुटेज आए सामने, एक्टिवा से पीछा कर रहे थे बदमाश

इंदौर। मंगलवार देर रात बीटेक की छात्रा की हत्या के बाद पुलिस लगातार मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। बदमाशों द्वारा एक्टिवा से पीछा करने के बाद इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था। वहीं इलाके में कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की कई टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग जगह रवाना हुई है।
घटना को लेकर जहां पुलिस के पास जो चश्मदीदों के जुबानी कहानी सामने आई है। उसी के अनुसार वारदात करते वक्त बदमाशों ने किसी अन्य युवक पर चाकू से हमला किया था, लेकिन वह चाकू मोनू उर्फ प्रभास पवार को जा लगा और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

तीन आरोपियों के नाम आए सामने

पूरी घटना को लेकर जहां पुलिस का मानना है कि यह कोई पुराना विवाद था। इसके लिए एक्टिवा से आ रहे बदमाश कार सवार का पीछा कर रहे थे, जिसमें एक लड़की और तीन अन्य युवक की पुलिस तलाश कर रही है। जिन तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं। उसमें से तान्या नाम की एक लड़की पहले कार के पास आती है और गाड़ी में बैठे हुए विशाल से हाथ मिलाती है। वहीं अंदर बैठे हुए रचित पर हमला किया गया था और रचित को चाकू ना लगते हुए और चाकू सीधे मोनू के छाती में लग गया था। जिससे काफी खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button