
इंदौर। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने पंढरीनाथ थाने में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस पुलिसकर्मी ने फरियादी से घरेलू हिंसा के प्रकरण में जमानत के नाम पर घूस की डिमांड की थी। ASI के साथ एक बिचौलिए को भी लोकायुक्त ने हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह है मामला
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के अनुसार गगन जैन नाम के एक फरियादी ने शिकायत की थी कि पंढरीनाथ थाने में पदस्थ ASI जितेंद्र कुमार कोकाटे एक प्रकरण में जमानत के एवज में 10 हजार की रिश्वत मांग रहा है। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और फरियादी गगन जैन के जरिए पुलिसकर्मी को काला घोड़ा नामक स्थान पर बुलाया।
इस दौरान फरियादी गगन जैन ने रंग लगे हुए नोट जैसे ही जितेंद्र कुमार को दिए, वैसे ही पहले से तैयार लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को धर दबोचा। फिलहाल घूसखोर ASI को पकड़कर नजदीकी एमजी रोड थाने लाया गया है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस केस में बिचौलिए के रूप में एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम रत्नेश पूरी बताया जा रहा है। देखें वीडियो…
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते VIDEO डालना आरोपी को पड़ा भारी, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को लिया हिरासत में