जबलपुर में नगर निगम के नव पदस्थ आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने पदभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि उन्होंने प्रभारी निगमायुक्त परमेश जलोटे से चार्ज लिया है। नवनियुक्त आयुक्त स्वच्छता और सीवर के कामों को गति प्रदान करेंगे। इसके साथ ही शहर की मूलभूत आवश्यकताओं और जन सेवाओं में विस्तार पर उनका विशेष फोकस रहेगा।

2014 बैच के IAS हैं आशीष
नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त आशीष वशिष्ठ 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि चार्ज लेने के बाद निगमायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों से परिचय किया। वहीं कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने एवं अधोसंरचना विकास के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने पर जोर दिया। इस दौरान नवपदस्थ आयुक्त का नगर निगम के अधिकारियों ने किया स्वागत।
ये अधिकारी रहे मौजूद
जानकारी के मुताबिक, पदभार ग्रहण करने के मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत, अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवस्ताव, नवीन लोनारे, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे के साथ विभागीय प्रमुख मौजूद रहे।