ताजा खबरराष्ट्रीय

पेमा खांडू तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के CM बने, चाउना मीन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली

इटानगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पेमा खांडू ने गुरुवार को लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से विधायक खांडू को राज्यपाल के टी परनाइक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में शपथ दिलाई। उनके बाद चाउना मीन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके साथ ही बियुराम वाघा, न्यातो दुकम, गणरील डेनवांग वांगसू, वानकी लोवांग, पासंग दोरजी सोना, मामा नटुंग, दासंगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग ने मंत्री पद की शपथ ली।

ये हैं पेमा खांडू सरकार में मंत्री

चाउना मीन – डिप्टी सीएम

कैबिनेट मंत्री

बियुराम वाघा

न्यातो दुकम

गणरील डेनवांग वांगसू

वानकी लोवांग

पासंग दोरजी सोना

मामा नटुंग

दासंगलू पुल

बालो राजा

केंटो जिनी

ओजिंग तासिंग

एक दिन पहले चुने गए विधायक दल के नेता

बुधवार (12 जून) को पेमा खांडू को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इस मीटिंग में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ शामिल थे।

भाजपा ने हाल के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल कर 60 सदस्यीय सदन में 46 सीटें हासिल कर अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है।

मोनपा जनजाति से ताल्लुक रखते हैं पेमा खांडू

पेमा खांडू का जन्म 21 अगस्त, 1979 को तवांग में हुआ था। चीन की सीमा से लगे तवांग जिले के ग्यांगखार गांव से ताल्लुक रखने वाले पेमा खांडू मोनपा जनजाति से आते हैं। उन्होंने तवांग के बोम्बा में सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वर्ष 2000 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कला स्नातक की उपाधि हासिल की। उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद खांडू ने राजनीति में कदम रखा।

पेमा खांडू का राजनीतिक सफर

  • 2005 में पेमा खांडू ने राजनीति में कदम रखा, तब उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
  • पिता दोरजी खांडू के हेलिकॉप्टर हादसे में निधन के बाद, पेमा खांडू ने साल 2011 में पिता के विधानसभा क्षेत्र मुक्तो से चुनाव लड़ा और विजयी हुए। इसके बाद पेमा खांडू को अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।
  • साल 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के नेतृत्व वाली सरकार में पेमा खांडू को शहरी विकास मंत्री नियुक्त किया गया।
  • 17 जुलाई 2016 को 37 साल की उम्र में मुख्यमंत्री बने।
  • 16 सितंबर 2016 को कांग्रेस के 43 विधायकों के साथ पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) में शामिल हुए।
  • दिसंबर 2016 में PPA ने 6 विधायकों के साथ खांडू को निलंबित किया। जिसके बाद खांडू ने PPA के 43 में से 33 विधायकों के साथ बीजेपी जॉइन की। बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री बने।
  • 2019 में विधानसभा चुनाव में 60 में से 41 सीटें जीतकर बीजेपी को जीत दिलाई, दूसरी बार मुख्यमंत्री बने।

ये भी पढ़ें- NEET UG 2024 पर बड़ा फैसला, 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द, दोबारा देनी होगी परीक्षा, SC ने कहा- डरने की कोई बात नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button