
भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भाजपा सरकार ने जमकर हमला बोला है।
मोदी सरकार ने क्या किया वह बताएं : यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि वर्ष 2011-12 में मनमोहन सिंह सरकार थी। उस समय जातिगत जनगणना के क्षेत्र में काम हुआ था, सिर्फ रिपोर्ट जारी करना थी। लेकिन, पिछले 10 साल में सरकार ने कुछ नहीं किया। पिछले 9 साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। इन सालों में पिछड़ा वर्ग के लिए क्या काम हुआ, ये प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए।
#भोपाल : #कांग्रेस ने उठाई #जातिगत_जनगणना की मांग, पूर्व केंद्रीय मंत्री #अरुण_यादव बोले- #मनमोहन_सरकार के समय जातिगत जनगणना का काम किया था सिर्फ रिपोर्ट जारी करना थी, लेकिन पिछले 10 साल में #सरकार ने कुछ नहीं किया।@MPArunYadav @INCMP @INCIndia #जातिगत_जनगणना@RahulGandhi… pic.twitter.com/IQDIISjUHk
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 18, 2023
जातिगत जनगणना के आंकड़े कब जारी करेगी सरकार
उन्होंने कहा कि 2012-13 में जो काम कांग्रेस ने किया, भाजपा सरकार ने उस पर भी रोक लगा दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने सवाल किया कि सरकार जातिगत जनगणना के आंकड़े कब जारी करेगी और 50 फीसदी आरक्षण का कैप समाप्त करने के लिए क्या कदम उठाएगी, ये सरकार को देश को बताना चाहिए।