ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने उठाई जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करने की मांग, भाजपा सरकार से पूछे सवाल

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भाजपा सरकार ने जमकर हमला बोला है।

मोदी सरकार ने क्या किया वह बताएं : यादव

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि वर्ष 2011-12 में मनमोहन सिंह सरकार थी। उस समय जातिगत जनगणना के क्षेत्र में काम हुआ था, सिर्फ रिपोर्ट जारी करना थी। लेकिन, पिछले 10 साल में सरकार ने कुछ नहीं किया। पिछले 9 साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। इन सालों में पिछड़ा वर्ग के लिए क्या काम हुआ, ये प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए।

जातिगत जनगणना के आंकड़े कब जारी करेगी सरकार

उन्होंने कहा कि 2012-13 में जो काम कांग्रेस ने किया, भाजपा सरकार ने उस पर भी रोक लगा दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने सवाल किया कि सरकार जातिगत जनगणना के आंकड़े कब जारी करेगी और 50 फीसदी आरक्षण का कैप समाप्त करने के लिए क्या कदम उठाएगी, ये सरकार को देश को बताना चाहिए।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button