ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल की बारिश पर वॉटर कलर में लाइव पेंटिंग्स तैयार कर रहे आर्टिस्ट

वर्ल्ड वॉटर कलर मंथ: पानी और रंग का सही तालमेल पेंटिंग को बनाता है खास

प्रीति जैन- वॉटर कलर से चित्र बनाना पेंटिंग विधा में सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इसके रंग ट्रांसपेरेंट होते हैं तो एक बार गलती हो जाने पर उसे छुपाया नहीं जा सकता। पानी और रंग का सही तालमेल ही वॉटर कलर पेंटिंग की खासियत है। कठिन शैली होने के कारण अधिकांश कलाकार इस विधा में पेंटिंग कम ही करते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी ओर रूझान बढ़ता दिख रहा है। अब वॉटर कलर पेंटिंग के लिए हाई जीएसएम पेपर, वॉटर कलर ब्रश पेन, केक वॉटर कलर, पानी को सोखने वाली शीट तक आने लगी है।

पहले हैंडमेड शीट या बाकी शीट पर पानी ज्यादा लग जाए तो वह खराब हो जाती थीं। शहर में कुछ कलाकार वॉटर कलर पेंटिंग पर ज्यादा काम कर रहे हैं। इनका कहना है कि मानसून के मौसम में वॉटर कलर पेंटिंग जरूर करें क्योंकि इस शैली में मानसून की खूबसूरती, कुदरत के रंगों को इन्हीं ट्रांसपेरेंट और कुछ चटक रंगों के जरिए पेश कर सकते हैं।

मैं 80 फीसदी पेंटिंग्स वॉटर कलर मीडियम में करता हूं

वॉटर कलर पेंटिंग करना सबसे मुश्किल काम होता है लेकिन मेरा 80 फीसदी काम इसी विधा में होता है। मानसून का मौसम है तो बारिश के चित्र वॉटर कलर में बनाएं तो कुदरती रंग उसमें झलकेंगे। इस समय में बारिश के तमाम नजारों को शीट पर उकेर रहा हूं, जिसमें भोपाल की झलक होती है। मेरी बनाई वॉटर कलर पेंटिंग्स देश-विदेश के संस्थानों व खरीदारों द्वारा पसंद की जाती हैं और लोग इसकी खूबसूरती से अवगत हो रहे हैं और अब इसे सीखना चाहते हैं। – फैजल मतीन, आर्टिस्ट

किसी चित्र में डेप्थ दिखाना हो तो वॉटर कलर मीडियम उपयुक्त होता है। मैं मानसून में अपने स्टूडेंट्स को भोपाल की अलग-अलग लोकेशंस पर लेकर जाता हूं ताकि वे लाइव पेंटिंग कर सकें। वॉटर कलर की मिक्सिंग, इंप्रेशन, कलर स्कीम समझ ली तो किसी भी मीडियम की पेंटिंग बना सकते हैं। यह बात अब नए कलाकार समझ रहे हैं और वे इस पर काम कर रहे हैं। -ऋषभ निगम, आर्ट टीचर

संबंधित खबरें...

Back to top button