इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर.. सिविल इंजीनियर की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सिविल इंजीनियर को चाकू मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने जोबट से गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद आरोपी द्वारा घर पर फोन करके कह दिया था,कि वह पार्टी में गए हुए हैं और दूसरे दिन घर आएंगे। वहीं पुलिस द्वारा लगातार दोनों ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के वक्त आरोपी पुलिस को देख कर भाग रहे थे। जिस कारण से दोनों के हीहाथ पैर में चोट आई है जहां पुलिस द्वारा। इलाज के बाद उन्हें जल्द कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

थाना प्रभारी मनीष मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई कि बुधवार देर रात सिविल इंजीनियर अतुल अपने दोस्त अध्ययन के साथ कहीं जा रहा था। वही चंदन नगर वाइन शॉप के सामने विवाद के बाद स्कूटर से आ रहे दो आरोपी रोहित और आयुष निवासी नगीन नगर द्वारा चाकू मारकर अतुल की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद जहां आरोपी फरार हो गए थे वहीं पुलिस दोनों ही आरोपी की तलाश कर रही थी।

घटना को लेकर  पुलिस के लिए यह एक बड़ा चैलेंज था कि छोटी सी बात पर हुए विवाद एक हत्याकांड में तब्दील हो गया। वहीं पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आया है और दोनों ही आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं। दोनों के पुराने रिकॉर्ड भी तलाशे जा रहे हैं जिसके आधार पर आरोपी खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

क्या था मामला…

बुधवार देर रात अतुल जैन अपने दोस्त धीरेंद्र के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में घूमने निकला था तभी चंदननगर शराब की दुकान के सामने एक्टिवा सवार बदमाशों से उसका विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाश नेता बढ़ तो अतुल को चाकू से हमला कर दिया जिसमें अतुल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी

संबंधित खबरें...

Back to top button