
भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम में बुधवार (9 अगस्त) की रात को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर नाराज लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर खूब हंगामा किया था। इस दौरान ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए गए थे। कल (11 अगस्त को) गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपराधियों की गिरफ्तारी और NSA की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तीनों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कारवाई की गई। पुलिस घेराव के दौरान के वीडियो फुटेज लगातार चेक कर अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश रही है।
चौकी का घेराव कर लगाए थे नारे
दरअसल, रतलाम में 9 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय विशेष के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रात में चौकी का घेराव कर दिया था। इसी दौरान इन लोगों ने ‘गुस्ताखी नबी कि एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के आपत्तिजनक नारे भी लगाए थे। मामले में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं थाने का घेराव करने लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।
गृह मंत्री बोले- विवादित नारे लगाने वाले संभल जाएं
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान दावा किया कि मध्य प्रदेश राजस्थान नहीं है, यहां कांग्रेस की नहीं भाजपा की सरकार है। ऐसे विवादित नारे लगाने वाले संभल जाएं, नहीं तो पता नहीं चलेगा क्या-क्या जुदा हो जाएगा। अपराधियों के खिलाफ एफआईआर हो गई है और जल्द गिरफ्तारी कर NSA की भी कार्रवाई की जाएगी।
इन आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर आपत्तिजनक नारे लगाने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो चेक कर आरोपी इमरान उर्फ सुक्का (40) पुत्र रियासत अली निवासी पुरोहितजी का वास, जावेज उर्फ लंबू उर्फ गमला (34) पुत्र इस्माइल निवासी मराठों का वास और जावेद उर्फ जुब्बा (35) पुत्र मुमताज अली शेरानी निवासी शेरानीपुरा को गिरफ्तार किया है। तीनों को गिरफ्तार उनके के NSA के तहत कार्रवाई की गई है। तीनों लोगों के खिलाफ पूर्व से ही कई गंभीर अपराध दर्ज है। कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाने वालों पर लगेगा NSA, होम मिनिस्टर नरोत्तम का बयान