ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आर्मी वैन खाई में गिरी, 5 जवानों की मौत, 10 घायल, 3 अभी लापता, पुंछ में LOC के पास हुआ हादसा

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जब सेना की एक वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। वैन में 18 जवान सवार थे। इस हादसे में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 10 घायल हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, 3 जवान अभी लापता हैं।

लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ जा रहे थे जवान

हादसा पुंछ जिले के बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास हुआ। जवानों की वैन लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रही थी, जब ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। इसके चलते वैन गहरी खाई में गिर गई। सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे की सूचना मिलते ही सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची। जवानों को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लापता जवानों की तलाश अब भी जारी है।

ये भी पढ़ें- अटल जी की जयंती पर मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात, पीएम मोदी केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना और ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का करेंगे शुभारंभ

संबंधित खबरें...

Back to top button