
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मिलिट्री का एक हेलीकॉप्टर ‘रुद्र’ क्रैश हो गया। हादसा टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है। हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल 5 लोग सवार थे। 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, बाकी 3 के लिए सर्च ऑपरेशन चलया जा रहा है।
#अरुणाचल_प्रदेश: #सेना का #रुद्र_हेलीकॉप्टर_क्रैश, #सियांग जिले के पास की घटना। सर्च #ऑपरेशन शुरू#PeoplesUpdate #HelicopterCrash pic.twitter.com/4NQTDHI3dW
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 21, 2022
रुद्र सेना का अटैक हेलीकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। यह हल्के ध्रुव हेलीकॉप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV संस्करण है।
बचाव अभियान में आ रही परेशानी
रक्षा पीआरओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जहां ये हादसा हुआ है वो एरिया सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है। ऐसे में बचाव अभियान चलाने में भी परेशानी आ रही है। बताया जा रहा है कि, सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) शुक्रवार सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया। दुर्घटना का शिकार होने से पहले भारतीय सेना के हेलीकॉप्टार ने असम के लिकाबली से उड़ान भरी थी।
#अरुणाचल_प्रदेश के #सियांग में सेना का रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे का #वीडियो आया सामने#HelicopterCrash #IndianArmy #ArunachalPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Iz4s2lBOiR
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 21, 2022
तवांग में भी हुआ था हादसा
इसी साल 5 अक्टूबर को राज्य के तवांग में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। बताया गया कि, नियमित उड़ान के दौरान हादसा हुआ था। हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, इलाज के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव का निधन हो गया था।