पटना। आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है। राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में आयोजित एक समारोह में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन ने आरिफ मोहम्मद खान को शपथ दिलाई है।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हुए शामिल
नए राज्यपाल आरिफ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं। आरिफ इससे पहले केरल के राज्यपाल थे और अब वह बिहार के नए राज्यपाल बन गए हैं। अब वह राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे। आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
जनता की सेवा और कल्याण में रहूंगा
शपथ ग्रहण करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक बिहार के राज्यपाल के पद का कार्यपालन करूंगा तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा और मैं बिहार की जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूंगा।”
बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं : खान
सोमवार को पटना पहुंचे खान ने एयपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा था कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा था, “मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं। इसका मुझ पर असर है। मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।”