बॉलीवुडमनोरंजन

अर्चना पूरन सिंह का 59वां बर्थडे आज: बोल्ड एक्ट्रेस बन बॉलीवुड में रखा कदम, 4 सालों तक छिपाई परमीत सेठी संग अपनी शादी

मुंबई। बॉलीवुड और टेलीविजन एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह आज अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं। 26 सितंबर 1962 को देहरादून में जन्मीं अर्चना ने बॉलीवुड और टेलीविजन दोनों में ही काम किया है और सफल रही हैं। अर्चना 100 से भी ज्यादा फिल्में और टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। टीवी रियलिटी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में वो पहली बार जज के रूप में नजर आईं थीं और तबसे उन्होंने इस शो के कई सीजन जज किए। इन दिनों वो ‘द कपिल शर्मा शो’ नवजोत सिंह सिद्धू की जगह नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड डेब्यू

अर्चना पूरन सिंह ने 1987 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म आदित्य पंचोली के साथ थी। इसके बाद उन्होंने सौदागर, अग्निपथ, शोला और शबनम, राजा हिंदुस्तानी और आशिक आवारा जैसी फिल्मों में काम किया। अर्चना पूरन सिंह ज्यादातर सपोर्टिंग रोल के लिए जानी जाती हैं। हालांकि अर्चना को सबसे ज्यादा फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में मिस ब्रिगेंजा के किरदार में पसंद किया गया।

आइटम सॉन्ग भी किया

फिल्म लव स्टोरी 2050, कृष, मोहब्बतें, कुछ कुछ होता है, बोल बच्चन और मस्ती जैसी फिल्मों में भी वो दिखीं। शुरुआती दिनों में अर्चना पूरन सिंह की गिनती बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती थी। उन्होंने गोविंदा की फिल्म बाज और सुनील शेट्टी की फिल्म जज मुजरिम में आइटम नंबर भी किया था।

टीवी में रखा कदम

अर्चना पूरन सिंह ने बॉलीवुड के बाद टीवी में कदम रखा और यहां भी वो छा गईं। उन्होंने 90 के दशक में ‘वाह, क्या सीन है’, ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘जुनून’ और ‘अर्चना टॉकीज’ जैसा शो में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने ‘जाने भी दो पारो’ और ‘नेहले पे देहला’ जैसे शो का निर्देशन भी किया है। अर्चना एक अच्छी जज भी रही हैं। अपने पति परमीत सेठी संग अर्चना ने कई शो होस्ट किए हैं जिसमें ‘झलक दिखला जा’ और ‘कहो ना यार है’ शामिल है।

टूट गई थी पहली शादी

अर्चना पूरन सिंह की पहली शादी टूट गई थी। इसके बाद उनकी मुलाकात परमीत सेठी से हुई। परमीत सेठी को अर्चना पूरन सिंह अच्छी लग गईं। हालांकि, अर्चना ने तय कर लिया था कि वो फिर से शादी नहीं करेंगी। उनका मानना था कि पुरुष असंवेदनशील और दबंग होते हैं। लेकिन बाद में धीरे-धीरे उन्हें परमीत सेठी अच्छे लगने लगे।

लिव इन में रहीं

अर्चना और परमीत सेठी पहले चार सालों तक लिव इन में रहे। उस समय लिव इन में रहना और लोगों की बातें सुनना आसान नहीं था।

1992 में की शादी

30 जून 1992 को उन्होंने शादी कर ली थी। अपनी शादी का किस्सा साझा करते हुए परमीत ने द कपिल शर्मा शो में एक बार बताया था, ‘हमने रात को 11 बजे एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया और हम सीधे पंडित जी को खोजने निकल पड़े। करीब 12 बजे हमें पंडित जी मिले जिन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम भाग कर शादी कर रहे हैं? तब पंडित जी ने कहा कि ऐसे नहीं होती शादी, मुहूर्त निकलेगा फिर होगी। हमने उसी रात उन्हें पैसे दिए और अगली सुबह 11 बजे हमारी शादी हो गई।’ परमीत सेठी के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे। जिसकी वजह से दोनों ने अपनी शादी की बात चार सालों तक छुपाकर रखी थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button