
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में समर्थकों को संबोधित किया। कहा- पंजाब में AAP बंपर जीत के साथ सरकार बना रही है और भगवंत मान अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।
पंजाब में इंकलाब के लिए लोगों को बधाई
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली-पंजाब में जो इंकलाब आया है, अब उसे पूरे देश में लाना है।
पंजाब के अंदर कुर्सियां हिल गईं
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के अंदर कुर्सियां हिल गई हैं। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल हार गए, कैप्टन साहब हार गए, चन्नी साहब हार गए, प्रकाश सिंह बादल हार गए, नवजोत सिंह सिद्धू हार गए, विक्रम सिंह मजीठिया हार गए। ये बहुत बड़ा इंकलाब है।

आम आदमी पार्टी ने सिस्टम बदला
सीएम संबोधन में बोले- भगत सिंह ने कहा था कि अगर आजादी मिलने के बाद हमने सिस्टम नहीं बदला तो कुछ नहीं होने वाला। दुख की बात तो ये है कि इन पार्टियों ने देश में वही अंग्रेजों वाला सिस्टम रखा। वही सिस्टम चल रहा था, आम आदमी पार्टी ने पिछले 7 साल के अंदर ये सिस्टम बदला है।
हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की है, अब स्कूल बन रहे हैं, गरीब के बच्चे को शिक्षा मिल रही है। हम एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां पर सभी के बच्चों को शिक्षा मिलेगी।
‘मैं आतंकवादी नहीं, सच्चा देशभक्त’
सीएम अरविंद केजरीवाल बोले कि सभी पार्टियों ने हमारे खिलाफ साजिशें रचीं। जब ये सफल नहीं हुए तो इन्होंने केजरीवाल को आतंकवादी कह दिया था। आज देश की जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं, देश का सच्चा सपूत-सच्चा देशभक्त है।
ये भी पढ़ें : Punjab Election Result 2022 : AAP की जीत पर विज का तंज, बोले- पंजाब में नशे का कारोबार ज्यादा, इसलिए जीती आम आदमी पार्टी