इंदौरमध्य प्रदेश

धार और बड़वानी में आकाशीय बिजली का कहर, 2 महिला सहित 5 की मौत; आधा दर्जन से ज्यादा घायल

मप्र के धार और बड़वानी जिले में आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया। शनिवार को धार जिले के दत्तिगांव क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ग्राम टकरावदा में भी बिजली गिरने से 5 बकरियों की मौत हो गई।

इधर, बड़वानी जिले में नेशनल हाईवे एबी रोड पर स्थित सालिकला ग्राम से लगे खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं साथ काम कर रही 4 महिलाएं घायल हो गई।

दत्तिगांव के 4 लोग आए चपेट में

जानकारी के मुताबिक, धार जिले के सरदारपुर विकास खंड के दत्तिगांव क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोग चपेट में आ गए। इस हादसे में सुनीता पति केशर की मौत हो गई। मृतिका खरगोन जिले के पिपरिया की रहने वाली थी। वहीं घायलों को सरदारपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में संजना पिता केसर सिंह (16) निवासी पिपरिया खरगोन, दीपक पिता केसर सिंह (18) निवासी पिपलिया खरगोन और दीपक पिता हरि सिंह (21) निवासी पिपलिया खरगोन है।

आकाशीय बिजली गिरने से 5 बकरियों की मौत।

बिजली गिरने से 5 बकरियों की मौत

इधर, धार जिले के ग्राम टकरावदा में आकाशीय बिजली गिरने से 5 बकरियों की मौत हो गई। घटना के समय बकरियां जंगल में चर रही थी, तभी अचानक से बिजली गिरी और बकरियों को चपेट में ले लिया। ये सभी बकरियां चारवाहे प्रह्लाद पिता नागु भील की थी। सूचना के बाद पटवारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया।

ये भी पढ़ें: सिंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 5 घायल; मवेशी चराने गए थे 10-12 लोग

बड़वानी में महिला की मौत, 4 घायल

बड़वानी में बालसमुद चौकी पुलिस के मुताबिक, पटेलपुरा के खेत में महिलाएं काम कर रही थी। इस दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली खेत में गिरी। इसकी चपेट में आने से लेखा पति रवि (25) की मौत हो गई। वहीं सागरी पति छतर सिंह, चंपाबाई पति राकेश, बसंतीबाई पति मनोज, गायत्री पति कैलाश मेहता निवासी सालिकला घायल हो गई। घायल महिलाओं को ओझर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button