गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

Apple Launch Event 2023 : एप्पल का ‘स्केरी फास्ट’ इवेंट आज, नए Macbook से लेकर IMac तक… ये प्रोडक्ट हो सकते हैं लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क। Apple का स्पेशल इवेंट ‘स्केरी फास्ट’ का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी का मेगा इवेंट (Apple Scary fast Event 2023) आज (30 अक्टूबर) कैलिफोर्निया में होगा। इस इवेंट का मैन फोकस मैकबुक और M3 सीरीज के नए प्रोसेसर पर रहेगा। इसके अलावा Apple द्वारा इस इवेंट में एक अपडेटेड iMac लाने की भी उम्मीद है। 900 दिनों से अधिक समय के बाद Apple iMac को अपडेट मिलने जा रहा है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल्स में डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा।

कितने बजे होगा इवेंट

एपल का स्पेशल इवेंट ‘स्केरी फास्ट’ पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक, 30 अक्टूबर को कैलिफोर्निया में शाम 5 बजे होगा। भारतीय समय के अनुसार यह इवेंट 31 अक्टूबर को सुबह 5.30 बजे से एप्पल की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगा। इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य वीडियो प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।

इससे पहले आयोजित किए गए अन्य इवेंट की तुलना में यह ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

Scary Fast event में क्या हो सकता है लॉन्च

Apple के इस इवेंट की टैग लाइन Scary Fast है। इस इवेंट में Apple न्यू iMac और MacBook Pro को पेश कर सकता है। इन नए iMac में मैकबुक प्रो के समान प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। Apple के इन लेटेस्ट iMac में M3 चिप के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें हाई पर्फोमन्स के लिए चार कोर और एफिशिएंसी के लिए चार कोर मिलने की उम्मीद है। इस इवेंट में कंपनी 10 ग्राफिक्स कोर वाला एक वैरिएंट भी मार्केट में उतार सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो, इवेंट का नाम स्केरी फास्ट इसलिए हैं क्योंकि एप्पल इसमें फास्ट परफॉर्मेंस के लिए अपने M3 चिप वाले डिवाइस पेश कर सकती है।

Apple के इवेंट में चिपसेट M3 को पेश करने को लेकर भी काफी खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इवेंट में नए चिपसेट की परफॉर्मेंस से भी पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी M3 सीरीज में चार वेरिएंट M3, M3 Pro, M3 Max और M3 Ultra को पेश कर सकती है।

इस इवेंट में iMac के अलावा कंपनी USB-C कनेक्शन के साथ बेहतर Apple ट्रैकपैड, माउस और कीबोर्ड जैसे एक्सेसरीज के नए मॉडल भी पेश कर सकती है। कंपनी इस साल iMac की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है।

एप्पल का साल 2023 का तीसरा इवेंट

  • एप्पल का पहला इवेंट एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस-WWDC23 जून में हुआ था। इसमें लैपटॉप के अलावा 3 और प्रोडक्ट लॉन्च किए गए थे। इसमें मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो, डेक्सटॉप मैक प्रो और स्टूडियो शामिल हैं।
  • एप्पल का दूसरा इवेंट कैलिफोर्निया में 12 सितंबर को हुआ था। कंपनी ने अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की थी। इसके साथ ही वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश किया गया था। पहली बार टाइप-C पोर्ट दिया था।
  • एप्पल का तीसरा इवेंट 30 अक्टूबर को रहा है। इस साल के पहले दो इवेंट कंपनी ने ऑफलाइन किए थे, जबकि यह तीसरा इवेंट ऑनलाइन होगा। यह इवेंट सुबह होने वाले अन्य सभी एप्पल इवेंट के विपरीत शाम को आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- टाइटेनियम से बना एप्पल आईफोन 15, वॉच सीरीज 9 लॉन्च

संबंधित खबरें...

Back to top button