कैलिफोर्निया। एपल का प्रोडक्ट लॉन्चिंग इवेंट मंगलवार की रात को हुआ। कैलिफोर्निया सॉन्ग के साथ इस वर्चुअल ईवेंट की शुरुआत की गई। गाने के बाद टीम कुक (कंपनी के CEO) ने सभी को वेलकम किया और एपल टीवी प्लस का जिक्र किया। इसके बाद नए आईपैड और आईपैड मिनी को लॉन्च किया गया। मिनी के लॉन्च के बाद आईफोन 13 और 13 मिनी भी लॉन्च किए गए। कंपनी ने ईवेंट में नया आईपैड भी लॉन्च किया जिसका नाम न्यू आईपैड रखा गया है।
आईपैड मिनी को नए डिजाइन में पेश किया गया है और यह एपल पेंसिल को सपोर्ट करता है। लॉन्चिंग के साथ इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। शुरुआती कीमत करीब 36700 रुपए है। इसकी बिक्री अगले सप्ताह से शुरू होगी।
जानें इसके फीचर्स
- आईपैड मिनी में USB-C पोर्ट और 5G मॉडम हैं।
- लिक्विड रेटिना LCD डिस्प्ले दिया गया है।
- 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ True Tone, वाइड कलर को सपोर्ट करता है।
- इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
- सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है।
- True Tone फ्लैश, स्मार्ट HDR, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
- आईपैड मिनी में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
नए फोन भी आ रहे मार्केट में
एपल ने नई आईफोन 13 सीरीज के दो मॉडल आईफोन 13 (6.1 इंच) और 13 मिनी (5.4 इंच) लॉन्च कर दिए हैं। ये ज्यादा एडवांस हैं और पुराने मॉडल की तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट हैं।
- दोनों में एपल कस्टम OLED स्क्रीन है।
- डॉल्बी विजन, HDR10 और HLG सपोर्ट करते हैं।
- नए आईफोन में कंपनी की A15 बायोनिक चिप मिलेगी।
- चिप में सिक्स कोर प्रोसेसर है जो पुराने प्रॉसेसर से 50 फीसदी तेज है।
- 30 प्रतिशत तेजी से ग्राफिक्स को सपोर्ट करता है।
नया आईपैड लॉन्च
कंपनी ने आईपैड का नाम न्यू आईपैड रखा है। इसमें क्लासिक आईपैड बेजल्स मिलेंगे और 10 लाख से ज्यादा एप होंगे।
- 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड रियर कैमरा होगा
- 64GB वैरिएंट की कीमत लगभग 24,226 रुपए है।
- यह स्कूल स्टूडेंट्स को लगभग 22,017 रुपए में मिलेगा।