
गरबा-डांडिया में इस बार कई तरह के नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां स्टूडियो में फिटनेस गरबा के आयोजन हुए तो वहीं दूसरी तरफ इस बार गरबा ड्रेस में गुजराती के पारपंरिक परिधानों के अलावा अलग-अलग प्रातों के प्रिंट्स से तैयार इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के लहंगे भी नजर आ रहे हैं ताकि इन्हें गरबा के बाद भी पहना जा सके। वहीं चटक रंग के घेरदार शरारा ड्रेस भी गरबा में चलन में दिखेंगे। वैसे तो ज्यादातर महिलाएं डांडिया और गरबा नाइट में लहंगा- चोली ही पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अगर आप इस बार कुछ अलग पहनना चाहते हैं तो फिर शर्ट विद हैवी लहंगा, घेरदार शरारा ड्रेस, अंगरखा ड्रेस, स्कर्ट विद शर्ट पहन सकती हैं क्योंकि इसके साथ न तो हैवी मेकअप की जरूरत होती है और नहीं ढेर सारी ज्वेलरी की। सिर्फ डांस को एंजॉय करने वाली युवतियां व महिलाएं इस तरह के विकल्प चुन रही हैं, जिसमें अजरक, दाबू, कलमकारी, इकत से लेकर बाग प्रिंट के लहंगे नजर आ रहे हैं।
लहंगे के साथ शर्ट ट्रेंड
लहंगे को अलग स्टाइल से पहनना चाहते हैं तो इसके साथ ब्लाउज की बजाए शर्ट पहनकर गरबा नाइट में जाएं। शर्ट विद लहंगा लुक इन दिनों सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। बाग, दाबू या अजरक प्रिंट का लहंगा इसके साथ अच्छा लगता है।
स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप
अगर कुछ हल्का पहनना चाहते हैं तो स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहनना एक बेहतर विकल्प है। इसके साथ पारंपरिक ऑक्सीडाइस ज्वेलरी पहनकर लुक को पूरा किया जा सकता है।
लॉन्ग अंगरखा : अंगरखा स्टाइल कुरता विद स्कर्ट काफी पेच वर्क के साथ तैयार किए जा रहे हैं। इसमें कच्छी वर्क के डिजाइन्स को सेट किया गया है जिससे यह फ्यूजन गरबा ड्रेस का लुक देते हैं।
शरारा- कुरता ड्रेस : पीले, लाल और हरे रंग जैसे शरारा ड्रेस को घेरदार स्टाइल में तैयार किया जा रहा है ताकि घूमते वक्त यह लहंगे की तरह लहराते हुए दिखें।