इंदौरमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने की घोषणा : नीमच, मंदसौर और रतलाम मेडिकल कॉलेजों का नाम इन नेताओं के नाम पर रखा जाएगा

नीमच/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को नीमच में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने यहां 255.78 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन मेडिकल कॉलेज तथा 1798.05 करोड़ लागत से गांधी सागर समूह जल प्रदाय क्रमांक 02 के शिलान्यास सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। सीएम का रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने उत्साह के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

सीएम ने घोषणा करते हुए कहा, मप्र के तीन प्रमुख नेता, जिन्होंने आजीवन प्रदेश की सेवा की। हमने तय किया है कि नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. वीरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज होगा, मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज तथा रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज होगा।

मप्र के लिए कल का दिन ऐतिहासिक है : सीएम

सीएम शिवराज ने श्लोक ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।’ के साथ अपना संबोधन शुरू किया। सीएम ने कहा, मां, बहन और बेटी तीनों में मुझे देवी का स्वरूप दिखता है। वह दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती हैं। मध्य प्रदेश के लिए कल का दिन ऐतिहासिक है। कल से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरना प्रारंभ होंगे। यह योजना कोई कर्मकांड नहीं, बहनों की जिंदगी बदलने का महा अभियान है।

प्रदेश में 44.50 लाख बेटियां बन चुकी हैं लखपति

सीएम ने कहा, बेटी बोझ नहीं वरदान बने इसके लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। मुझे प्रसन्नता है कि मध्य प्रदेश में अब तक 44 लाख 50 हजार बेटियां लखपति बन चुकी हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने प्रदेश की हर लाड़ली लक्ष्मी बेटी को लखपति बनाने का काम किया। कॉलेज जाने पर दो किश्तों में बेटियों को 25 हजार रुपए अलग से प्रदान किए जाते हैं। अब बेटियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ आदि की फीस भी हमारी सरकार भरवाएगी।

बहनों के सशक्तिकरण की योजना है : सीएम

सीएम ने कहा, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। इससे न केवल मेरी बहनें आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, अपितु उनका आत्मविश्वास और सम्मान भी बढ़ेगा। घर में दो बहुएं हैं, तो लाड़ली बहना योजना में साल भर में 24 हजार रुपए, सासू मां को पेंशन के 12 हजार और किसान परिवार की हुईं, तो 10 हजार रुपए और मिलेंगे। साल भर में बहनों को 46 हजार रुपए मिलेंगे, तो घर की आर्थिक स्थिति और बहनों की हालत सुधर जाएगी।

बहनों के लिए ये योजना दुनिया के किसी कोने में नहीं बनी

सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 16 हजार करोड़ की अनुमानित राशि बहनों के खाते में डाली जाएगी। मैंने मध्यप्रदेश के खजाने के दरवाजे अपनी बहनों के लिए खोल दिए हैं। बहनों के कल्याण के लिए जो योजना मध्य प्रदेश में हमने बनाई है, वह दुनिया के किसी कोने में नहीं बनी।

नौकरियों में भर्ती लगातार जारी है : सीएम

सीएम शिवराज ने जानकारी देते हुएए बताया कि सरकारी नौकरियों में भर्ती लगातार जारी है। 15 अगस्त तक 1 लाख भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। हमने फैसला किया है कि हर परीक्षा के लिए अलग से शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा। हमने योजना बनाई है, जिसके माध्यम से हम अपने युवा बेटे-बेटियों को अलग-अलग कंपनियों और सर्विस सेक्टर में काम सीखने के लिए भेजेंगे। मेरे बच्चों, आप काम सीखेंगे और कमायेंगे भी। काम सीखने के दौरान आपको कम से कम 8 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

युवाओं को लोन दिया जा रहा : सीएम

सीएम ने कहा, आज प्रदेशभर के 2 लाख 31 हजार 760 युवाओं को 2 हजार 779 करोड़ रुपए का लोन उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लेकर मुख्यमंत्री युवा उद्यम क्रांति योजना सहित स्वरोजगार की अनेकों योजनाओं के माध्यम से युवाओं को लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।अलग-अलग सेक्टरों में बच्चों को प्रशिक्षण दिलाने, उन्हें कौशल संपन्न बनाने के लिए हमने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत युवाओं को कम से कम 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के गढ़ से गृह मंत्री करेंगे चुनावी शंखनाद, छिंदवाड़ा में आदिवासी धर्मगुरुओं के साथ भोजन करेंगे अमित शाह

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button