
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक की जादुई आवाज और उनके गानों के फैंस दीवाने हैं। वे 90 के दशक की बेहतरीन गायिकाओं में से एक हैं। उन्हें हमेशा फैंस का बेशुमार प्यार मिलता रहा है। हाल ही में अलका याग्निक से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस सदमे में आ गए हैं। दरअसल, अलका याग्निक एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा सिंगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर किया।
मैं सुन नहीं पा रही हूं – अलका याग्निक
अलका याग्निक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- “मेरे सभी फैंस, दोस्त, फॉलोअर्स और वेलविशर्स… कुछ हफ्ते पहले फ्लाइट से उतरने पर मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं सुन नहीं पा रही हूं। अगले कुछ हफ्तों में हिम्मत जुटाने के बाद अब मैं अपने फ्रेंड्स, और वेलविशर्स के लिए चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे बारबार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं।
हेडफोन और लाउड म्यूजिक को लेकर दी वॉर्निंग
अलका ने पोस्ट में आगे लिखा- “मेरे डॉक्टरों ने एक वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोज किया है। अचानक से हुए इस सेटबैक ने मुझे शॉक दिया है। जैसा कि मैं अब इस बीमारी के साथ कॉम्प्रोमाइज करने की कोशिश कर रही हूं तो प्लीज मुझे अपनी दुआओं में याद रखिए। अपने फैंस और यंग साथियों को मैं बहुत लाउड म्यूजिक और हेडफोन के कॉन्टेक्ट में आने को लेकर वॉर्न करना चाहूंगीं। एक दिन, मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हेल्थ पर होने वाले नुकसान पर भी बात करूंगी। आप सभी के प्यार और सपोर्ट से मैं अपनी लाइफ को फिर से मैनेज करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं। इस अहम घड़ी में आपका सपोर्ट और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखेगी।”
मुझे लग रहा था कुछ ठीक नहीं है – सोनू निगम
अलका याग्निक की पोस्ट पर सोनू निगम ने कमेंट कर लिखा- मुझे लग रहा था कि कुछ ठीक नहीं है। मैं वापस लौटकर आपसे मिलने आऊंगा। भगवान आपको जल्दी ठीक करे।
इला अरुण ने लिखा- सुनकर बहुत बुरा लगा। ये बहुत हार्ट ब्रेकिंग है। बेस्ट डॉक्टर्स से इलाज कराकर आप ठीक हो जाओगी और जल्द ही हम आपकी स्वीट आवाज सुन पाएंगे।
25 से ज्यादा भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए
अलका याग्निक सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि देश की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने 25 से ज्यादा भाषाओं में लगभग 21 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्होंने ‘तू शायर है मैं तेरी शायरी’, ‘गली में आज चांद निकला’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘ये बंधन तो’, ‘हमने तुमको दिल ये दे दिया’, ‘उड़जा काले कावां’ जैसे कई सुपरहिट गाने को अपनी आवाज दी है।
अलका याग्निक ने अपनी मधुर आवाज के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता है। इतना ही नहीं साल 2022 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला आर्टिस्ट माना भी माना था।
One Comment