बॉलीवुडमनोरंजन

Animal First Look: फिल्म ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक रिलीज, इंटेंस लुक में नजर आए रणबीर, यूजर्स बोले- ‘शमशेरा की सस्ती कॉपी’

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने नए साल के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने सोशल मीडिया पर ठीक बारह बजे फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इसमें रणबीर कपूर काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं पोस्टर सामने आते ही ये ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया हैं। ट्रोलर्स इसकी तुलना फिल्म ‘शमशेरा’ और KGF से कर रहे हैं।

टी-सीरीज ने शेयर किया फिल्म का पहला लुक

टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एनिमल का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसमें रणबीर का साइड फेस दिखाई दे रहा है और वो खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। उनके हाथ पूरे खून से सने हैं। पोस्टर जारी करते हुए टी-सीरीज ने लिखा- ‘2023 में तैयार रहें, यह एनिमल का साल है।’

रश्मिका ने शेयर किया एनिमल का पोस्टर

इस पोस्टर को एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, ‘एनिमल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। मैं बेहद उत्साहित हूं। आप भी देखिए।’

पोस्टर को मिले मिक्स्ड रिएक्शन

फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक तरफ कुछ यूजर्स रणबीर के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि रणबीर का लुक काफी हद तक शमशेरा जैसा दिख रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये केजीएफ का रीमेक होगा क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘साउथ के हीरो की कॉपीबाजी हो रही है।’ दूसरे ने लिखा, ‘बड़ा धमाका होने वाला है। शानदार!’ वहीं एक फैन ने लिखा- मैं इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

कब रिलीज हो रही है फिल्म

फिल्म ‘एनिमल’ में पहली बार साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी दिखेगी। फिल्म एनिमल का डायरेक्शन और राइटिंग संदीप रेड्डी वांगा ने की है। बताया जा रहा है कि ‘एनिमल’ एक बाप-बेटे की शानदार कहानी पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को कुल पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। रणबीर के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button