ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मोबाइल और रिंग लाइट गिफ्ट करने के वादे पर घर लौटी रूठी पत्नी

यूट्यूब पर कुकिंग चैनल खोलने से पति ने मना किया तो मायके चली गई थी पत्नी, फैमिली कोर्ट में सुलह

भोपाल। भोपाल फैमिली कोर्ट में एक रूठी पत्नी को मनाने आखिर पति ने उसकी बात मानने के साथ ही उसे गिफ्ट देने के लिए भी हामी भर दी। पति की इस मनुहार से पत्नी का गुस्सा भी काफूर हो गया और वह खुशी-खुशी घर जाने राजी हो गई। पति ने उसे मोबाइल और रिंग लाइट गिफ्ट करने का वादा किया है। दरअसल, पत्नी यूट्यूब पर अपना कुकिंग चैनल खोलना चाहती थी। पति और परिवार इसके लिए राजी नहीं थे। इससे नाराज होकर पत्नी मायके चली गई थी। पति ने पत्नी को घर वापस लाने आवेदन दिया था, जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया।

जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में पत्नी के मायके में शादी थी। पत्नी तभी से मायके में थी। दंपति के बीच इसके पहले भी कई बार यूट्यूब चैनल को लेकर विवाद हो चुका था। शादी के दौरान मायके वालों ने पत्नी को सपोर्ट करते हुए जमाई को कहा कि आपको उसके टैलेंट को सपोर्ट करना चाहिए। यह बात पति को चुभ गई, झगड़ा बढ़ा, तो पति घर लौट आया।

पत्नी का तर्क

उसका कहना था कि वह अपने पैशन को दुनिया के सामने लाना चाहती है। पति का यह हठ उसे सही नहीं लगता। पत्नी का कहना था कि वह सारी जिम्मेदारी निभाती है। पति को चाहिए कि वह भी उसकी हॉबी को सपोर्ट करे।

पति का तर्क

उसे डर है कि पत्नी अपने कुकिंग वीडियो बनाने के जुनून में परिवार को इग्नोर कर देगी। उसके घर में माता-पिता के साथ ही छोटी बहन भी है, जो स्पेशल चाइल्ड है। ऐसे में पत्नी के पास जिम्मेदारी अधिक है।

दो काउंसलिंग में हो गई सुलह

मामले में दूसरी काउंसलिंग में आखिर पति ने माना कि उसे पत्नी को सपोर्ट करना चाहिए। वहीं पत्नी ने भी आश्वस्त किया कि उसके पैशन की वजह से परिवार को कभी दिक्कत नहीं आएगी। मामले में पति ने अपनी मर्जी से पत्नी को गिफ्ट देने की बात कही। वह पत्नी को अच्छे कैमरा क्वालिटी वाला मोबाइल और रिंग लाइट लाकर देगा, ताकि पत्नी बिना परेशानी के अच्छे से वीडियो बना सके। पति अब 19 अगस्त को आने वाली हरियाली तीज पर पत्नी को यह गिफ्ट देगा। उसी दिन से पत्नी अपने कुकिंग चैनल की शुरुआत भी करेगी।

(इनपुट-पल्लवी वाघेला)

संबंधित खबरें...

Back to top button