
टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया के मेन बॉलर जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह पूरे एशिया कप से बाहर रहे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उनकी वापसी हुई थी। लेकिन यहां भी वो पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे।
4-6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे
जसप्रीत बुमराह को अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद मेडिकल टीम के कहने पर उन्हें पहले टी-20 मैच से बाहर किया गया था। इसी चोट के कारण उन्होंने एशिया कप भी नहीं खेला था। वह अगले 4 से 6 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह ?
जसप्रीत बुमराह का टी-20 वर्ल्डकप से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि उनकी जगह स्क्वॉड में किसे शामिल किया जाएगा ? अभी दीपक चाहर और मोहम्मद शमी स्टैंडबाय प्लेयर्स का हिस्सा हैं। ऐसे में इनमें से किसी एक को मेन स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। आईसीसी के नियम के मुताबिक, 15 अक्टूबर तक टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के मेन स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है।
ये भी पढ़ें- हैदराबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज… कई घायल; देखें VIDEO
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर