
गुंटूर। गुंटूर जिले में आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस और एक ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, सात अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को गुंटूर के जीजीएच में भर्ती कराया गया।
खेत में काम करने जा रहे थे मजदूर
पुलिस के अनुसार, यह हादसा गुंटूर जिले के चेब्रोलू मंडल इलाके में हुआ। पुलिस ने कहा कि 10 कृषि श्रमिक ऑटो रिक्शा में काम के लिए एक खेत में जा रहे थे। वाहन नाराकोडुरु-बुदमपाडु रोड पर पल्लेवेलुगु आरटीसी बस से टकरा गया, जिसमें अल्लमशेट्टी अरुणा, कुर्रा नाचरम्मा और थोटा सीतारमुलु की मौत हो गई। मृतक सिद्दापल्ली गांव का रहने वाले थे।
मृतकों की हुई पहचान
बस और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन महिला यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की पहचान अरुणा, नाचरम्मा और सीतारवम्मा के रूप में की गई है, जो चेब्रोलू मंडल के शुदापल्ली गांव की रहने वाली थीं। चेब्रोलू पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।