Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

अनंत चतुर्दशी पर निकली आकर्षक झांकियां, रातभर गूंजते रहे जयकारे, सुबह तक चला मूर्तियों का विसर्जन; लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

भोपाल। अनंत चतुर्दशी के साथ 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हो गया। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने घरों सार्वजनिक पंडालों में पूजा-अर्चना, महाआरती और कन्या भोज किया गया। इसके बाद गणपति बप्पा मोरया... अगले बरस तू जल्दी आ... के आमंत्रण भरे जयघोष के साथ बप्पा को विदाई दी। शहर में पुराना चल समारोह उत्साह के साथ निकाला गया। इसमें हजारों लोग शामिल रहे। श्रद्धालु डीजे और ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए निकले। वहीं गणेश प्रतिमाओं को शुक्रवार सुबह तक विसर्जन का दौर चलता रहा। [caption id="attachment_89705" align="aligncenter" width="600"] सुबह विसर्जन के लिए झांकियां ले जाते हुए।[/caption]

इन रुटों से निकला चल समारोह

श्री हिंदू उत्सव समिति ने अनंत चतुर्दशी चल समारोह नए रुट से निकाला। रात 8 बजे बस स्टैंड से प्रारंभ होकर अल्पना, भारत टॉकीज, मंगलवारा, हनुमानगंज, जवाहर चौक, जुमेराती, सिंधी मार्केट, सोमवारा, कमला पार्क से रानी कमलापति घाट पहुंचा। यहां से कुछ झांकियां प्रेमपुरा घाट के लिए भी गई। यहां सख्त पुलिस व्यवस्था और निगम अधिकारियों की उपस्थिति में क्रेनों के जरिए झांकियों का विसर्जन पूरे रात चलता रहा। [caption id="attachment_89706" align="aligncenter" width="600"] राम-लक्ष्मण और सीता की झांकी तथा कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने चित्रांकन आकर्षण रहा।[/caption]

डीजे-ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचे श्रद्धालु

डीजे और ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे। युवक-युवतियों के साथ महिलाएं, पुरुष भी जमकर भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। साथ ही गणपति बप्पा मोरया... अगले बरस तू जल्दी आ... के जयघोष भी लगाए।

विसर्जन की तस्वीरें.....

झांकियां का जगह-जगह हुआ स्वागत

चल समारोह का मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया। झिलमिलाती झांकियां दर्शकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। रात आठ बजे से झांकियों को देखने लोगों का हुजूम उमड़ा। भोपाल ही नहीं, दूसरे जिलों से भी लोग यहां पर झांकियां देखने आए।

विधि-विधान से घाटों पर प्रतिमाएं विसर्जित

गणेश की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कर विसर्जन किया। रानी कमलापति, खटलापुरा, प्रेमपुरा सहित एक दर्जन से ज्यादा घाटों पर छोटी-बड़ी तीन हजार से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए पहुंचीं। बड़ी प्रतिमाओं को क्रेन से प्लेटफार्म पर रख विसर्जित किया। इधर, निगम द्वारा बनाए गए अस्थाई घाटों में घरों में विराजी छोटी गणेश प्रतिमाओं को निगम अमले ने इकट्ठा किया और विधि-विधान से घाटों पर विसर्जित किया। बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा, माली खेड़ी घाटों पर भी प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। नोडल अधिकारियों के साथ टीम तैनात रही।

पूजन सामग्री का सेग्रीगेशन

इस बार नगर निगम ने घाटों पर पूजन सामग्री का सेग्रीगेशन करने कर्मचारी तैनात किए थे। घरों से लाई गीली और सूखी पूजन सामग्री सहित प्लास्टिक को अलग किया। साथ ही लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी। फूलों को एम्स के पास स्थित निगम की कम्पोस्ट पिट भेजा गया जहां खाद बनाई जाएगी। अन्य सामग्री को एमआरएफ सेंटर भेजा गया। निगम के अमले ने नागरिकों को लगभग 5 हजार से अधिक कपड़े के थैले व 80 किलो खाद तथा तुलसी के पौधे भेंट किए। ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष आज से प्रारंभ, लोगों ने शीतलदास की बगिया पहुंचकर किया पितरों का तर्पण, देखें VIDEO मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
Mithilesh Yadav
By Mithilesh Yadav

वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts