अनंत चतुर्दशी पर निकली आकर्षक झांकियां, रातभर गूंजते रहे जयकारे, सुबह तक चला मूर्तियों का विसर्जन; लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
भोपाल। अनंत चतुर्दशी के साथ 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हो गया। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने घरों सार्वजनिक पंडालों में पूजा-अर्चना, महाआरती और कन्या भोज किया गया। इसके बाद गणपति बप्पा मोरया... अगले बरस तू जल्दी आ... के आमंत्रण भरे जयघोष के साथ बप्पा को विदाई दी। शहर में पुराना चल समारोह उत्साह के साथ निकाला गया। इसमें हजारों लोग शामिल रहे। श्रद्धालु डीजे और ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए निकले। वहीं गणेश प्रतिमाओं को शुक्रवार सुबह तक विसर्जन का दौर चलता रहा।
[caption id="attachment_89705" align="aligncenter" width="600"]
सुबह विसर्जन के लिए झांकियां ले जाते हुए।[/caption]
राम-लक्ष्मण और सीता की झांकी तथा कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने चित्रांकन आकर्षण रहा।[/caption]

इन रुटों से निकला चल समारोह
श्री हिंदू उत्सव समिति ने अनंत चतुर्दशी चल समारोह नए रुट से निकाला। रात 8 बजे बस स्टैंड से प्रारंभ होकर अल्पना, भारत टॉकीज, मंगलवारा, हनुमानगंज, जवाहर चौक, जुमेराती, सिंधी मार्केट, सोमवारा, कमला पार्क से रानी कमलापति घाट पहुंचा। यहां से कुछ झांकियां प्रेमपुरा घाट के लिए भी गई। यहां सख्त पुलिस व्यवस्था और निगम अधिकारियों की उपस्थिति में क्रेनों के जरिए झांकियों का विसर्जन पूरे रात चलता रहा। [caption id="attachment_89706" align="aligncenter" width="600"]
डीजे-ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचे श्रद्धालु
डीजे और ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे। युवक-युवतियों के साथ महिलाएं, पुरुष भी जमकर भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। साथ ही गणपति बप्पा मोरया... अगले बरस तू जल्दी आ... के जयघोष भी लगाए।विसर्जन की तस्वीरें.....



