बॉलीवुडमनोरंजनव्यापार जगत

Anant Ambani और Radhika Merchant का हुआ रोका, सामने आई तस्वीरें

उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) का रोका एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ हो गया है। कपल की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीर सामने आ गई है। रोके का यह कार्यक्रम राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ। अनंत और राधिका की शादी कब होगी, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर ने दी बधाई

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर, गुजरात स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट परिमल नाथवानी ने सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रोका की खबर पर मुहर लगाई है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अनंत और राधिक की एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में रोका समारोह के लिए अनंत और राधिका को ढेर सारी बधाई। भगवान श्रीनाथजी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे’।

​जल्द होगी शादी

रोका सेरेमनी के बाद अब जल्द ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है। हालांकि, अब तक ये जानकारी अंबानी परिवार की ओर से नहीं मिली है कि दोनों कब सात फेरें लेंगे। बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका की शादी, बेटी ईशा अंबानी की शादी अंबानी परिवार ने बहुत ही धूमधाम से की थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अनंत और राधिका की शादी भी बेहद खास तरीके और धूमधाम के साथ होगी।

दोनों एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। राधिका को अंबानी परिवार के हर फैमिली फंक्शन्स में देखा जाता रहा है। अब बहुत जल्द वह अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली हैं।

कौन हैं राधिका मर्चेंट ?

राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी के करीबी दोस्त वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ हैं। बता दें कि राधिका वीरेन मर्चेंट और शाइला मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं। राधिका के पिता भारत के अमीर कारोबारियों में से एक हैं। राधिका की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही हुई है। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है।

राधिका लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अंबानी परिवार से उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। वह साल 2018 में ईशा अंबानी की सगाई में डांस परफॉर्म करते हुए नजर आई थीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button