ताजा खबरराष्ट्रीय

UP के अमरोहा में छात्रा को टीका लगाने… कलावा बांधने से रोका,शिक्षिका बोली- भगवान परीक्षा पास न करा पाएंगे

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में छात्रा को माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधने से रोकने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक को लिखित में शिकायत देकर टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधक ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला देहात थाना इलाके के गांव जलालपुर धना स्थित ए.के.जी. इंटर कॉलेज का है। जलालपुर धना गांव के रहने वाले कृष्ण दत्त शर्मा की बेटी खुशी एकेजी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है। छात्रा का आरोप है कि, बुधवार को जब वो विद्यालय पढ़ने गई तो शिक्षिका आरती ने माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधकर आने का विरोध किया। छात्रा का कहना है कि, शिक्षिका ने उसे तिलक लगाकर और कलावा बांधकर स्कूल नहीं आने की बात कही।

शिक्षिका बोली- इन चीजों से कुछ नहीं होता

शिक्षिका ने यह भी कहा कि “इन चीजों से कुछ नहीं होता” और अगर पास होना है तो उसे पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। भगवान आपको परीक्षा में पास नहीं करा पाएगा। इसलिए कोई भी तिलक नहीं लगाकर आएगा और न कलावा बांधकर आएगा।

धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

छात्रा खुशी ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी, जिसके बाद उन्होंने स्कूल प्रबंधक सचिन कौशिक से लिखित शिकायत की। इस मामले में छात्रा के पिता कृष्ण दत्त शर्मा ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और घटना के बाद से बेटी का मानसिक संतुलन बिगड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने स्कूल प्रशासन से इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है।

जांच के बाद कार्रवाई के आदेश जारी

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने शिकायत के आधार पर कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखकर विवरण मांगा है। साथ ही प्रकरण की जांच कर शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित अध्यापक और प्रधानाचार्य पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीआईओएस ने मामले की जांच के आदेश देने के साथ ही कहा कि, प्रकरण में किसी भी तरह की उदासीनता बरते जाने पर उनके खिलाफ शिक्षा अधिनियम में दिए गए प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री ने NCERT से पूछा सवाल-रीना ने सिर्फ अहमद को ही चिट्ठी क्यों लिखी… आकाश, अविनाश या आदर्श को भी लिख सकती थी?

संबंधित खबरें...

Back to top button