ताजा खबरराष्ट्रीय

पंजाब में फिर धमाका : अमृतसर के थाना इस्लामाबाद के बाहर सुबह 3.15 बजे हुआ ब्लास्ट, गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली जिम्मेदारी

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में मंगलवार (17 दिसंबर) सुबह करीब 3.15 बजे इस्लामाबाद के बाहर ब्लास्ट हुआ। धमाका होने के बाद पुलिसकर्मी और आसपास के घरों के लोग तुरंत बाहर निकल आए। वहीं पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए। धमाके में किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां के साथी गैंगस्टर जीवन फौजी का नाम लेते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें उसने ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है।

ACP बोले- कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है

इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाके को लेकर ACP जसपाल सिंह ने कहा- ‘कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है। आवाज आई है, लेकिन थाने में कोई विस्फोट नहीं हुआ है। पता लगाया जा रहा है आखिर विस्फोट कहां हुआ है? सीनियर ऑफिसर मौके पर आए हैं।’

थाने के पास रहने वाले प्रवीण कुमार ने बताया कि, जिस समय धमाका हुआ सब सो रहे थे। आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग बाहर निकल आए। विस्फोट इतना तेज था कि घर के अंदर दीवार पर लगी तस्वीर भी गिर गई।

गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली जिम्मेदारी

इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। हालांकि, अब तक पंजाब पुलिस ब्लास्ट की जिम्मदेारी लेने वाले गैंगस्टर के बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की है। अमृतसर के जिस इलाके में धमाके की घटना सामने आई वो पुतलीघर एरिया में है। इसी एरिया में इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन है, जो शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है।

हाल ही में अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर IED लगाया गया था। वहीं गुरदासपुर के घनिए के बांगर थाने में भी पिछले हफ्ते ब्लास्ट हुआ था। 4 दिसंबर को अमृतसर में ही मजीठा थाने में धमाका हुआ था। इससे थाने में लगी खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। तब थाने में हैंड ग्रेनेड फेंकने की बात सामने आई थी। इस धमाके की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां ले नी थी।

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution : दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई ‘जहरीली’, सांस लेने में हो रही तकलीफ; 29 इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

संबंधित खबरें...

Back to top button