इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रतलाम : अमोनिया गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी, जावरा सीएसपी की आंखों में जलन, पुलिस लाइन को कराया खाली

रतलाम के जावरा क्षेत्र में मंगलवार रात एक आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। गैस का असर पुलिस लाइन तक महसूस किया गया, जहां जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो भी मौजूद थे। जैसे ही गैस का रिसाव होने की जानकारी मिली, पुलिस और प्रशासन ने तत्काल कदम उठाकर स्थिति पर काबू पाया।

श्रमिकों में मची अफरा-तफरी

मंगलवार रात जावरा के आंटिया चौराहे स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री के एक टैंक से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिक डरकर भाग गए। फैक्ट्री के पीछे ही पुलिस लाइन है। जहां जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो टहल रहे थे, तभी उन्हें इस बारे में पता चला। उनकी आंखों में आंसू आने लगे और जलन होने लगी। सीएसपी के माता-पिता और भाई पर भी इसका असर हुआ। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दी गई और जिसके आसपास के इलाकों को खाली कराया गया।

फैक्ट्री में किया पानी का छिड़काव

सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार, एसडीएम त्रिलोचन गौड़, एसडीओपी संदीप मालवीय और थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत आसपास के इलाकों को खाली कराया और फायर ब्रिगेड को बुलाकर फैक्ट्री में पानी का छिड़काव किया, जिससे गैस का असर कम हुआ। पुलिस टीम ने मास्क पहनकर घटनास्थल पर मौजूद रहकर स्थिति पर काबू पाया।

पुलिस लाइन खाली करवाई

सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने पुलिस लाइन के 28-29 परिवारों को तत्काल खाली कराया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में भी गाड़ियों से अलर्ट जारी किया गया। लोगों से अपील की गई कि वे गैस रिसाव के कारण सतर्क रहें और अगर कोई समस्या हो तो पुलिस या प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।

फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर तैनात

एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि गैस के रिसाव से कुछ श्रमिकों को जलन महसूस हुई थी, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को तुरंत मौके पर तैनात किया गया था, और गैस के रिसाव वाले स्थान पर पानी का छिड़काव कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। क्षेत्र में अब शांति है और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें- रतलाम के जावरा क्षेत्र में मंगलवार रात एक आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button