बॉलीवुडमनोरंजन

महाकवि हरिवंश राय बच्चन की 114वीं जयंती आज, बिग बी ने पुरानी तस्वीर शेयर कर किया याद

‘मधुशाला’ और ‘आत्म परिचय’ जैसी रचनाओं से हिंदी साहित्य का गौरव बढ़ाने वाले महाकवि हरिवंश राय बच्चन की आज 114वीं जयंती है। अमिताभ बच्चन अपने बाबू जी हरिवंश राय बच्चन के बेहद करीब थे। इस खास मौके पर उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक ब्लॉग पोस्ट किया है। बिग बी ने 1973 में अपनी शादी के वक्त पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ खींची गई एक तस्वीर भी शेयर की है।

अमिताभ का पोस्ट

पिता के साथ खींची फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”Nov 27, 1907, पूज्य बाबूजी की जयंती। नमन। Nov 27, 2021 birth Anniversary..114th.. !!’ इस तस्वीर में बिग बी के सिर पर सेहरा बंधा हुआ नजर आ रहा है और वो अपने पिता से बातचीत में व्यस्त दिख रहे हैं।

पिता को किया याद

अपने ब्लॉग में भी अमिताभ बच्चन ने पिता हरिवंश राय बच्चन के बारे में बात की है। उन्होंने लिखा, ”मेरे पिता, मेरा सबकुछ… 1907 में 27 नवंबर को उनका जन्म हुआ। ऐसे में आज उनकी 114वीं जयंती है। वह मेरी मां के साथ स्वर्ग में हैं.. वहां अपना जन्मदिन मना रहे…हम यहां मना रहे.. अपने काम, विचार और शब्दों के साथ।”

कविताओं की रिकॉर्डिंग करते तस्वीर की शेयर

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की किताब “प्रतिनिधि कविताएं’ को पढ़ते नजर आ रहे थे। किताब पढ़ते हुए उन्होंने हेडफोन भी लगा रखा था। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वो हरिवंश राय बच्चन की कविताओं की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।

हाल में ही अमिताभ ने कहा था कि ‘मैं अपने पूज्य बाबूजी के लेखन से खुद को दूर नहीं करता और अब उनके शानदार शब्द मेरी अपनी आवाज में आएंगे’

महाकवि हरवंश राय बच्चन

हरिवंश राय बच्चन का जन्म सन् 1907 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के पास प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव हुआ था। हिंदी साहित्य में हरिवंश राय बच्चन उत्तर छायावाद काल के प्रमुख कवियों में से एक हैं। उन्होंने ‘मधुशाला’, ‘मधुकलश’, ‘मिलन यामिनी’ और ‘दो चट्टानें’ जैसी प्रसिद्ध साहित्यिक कविताएं लिखी हैं। अपनी कविता हाला, प्याला और मधुशाला के प्रतीकों से जो बात इन्होंने कही है, वह अब तक की सबसे अधिक लोकप्रिय कविताएं स्थापित हुई हैं।

ये भी पढ़ें- Rampath Yatra: कम खर्च में छह शहरों की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे यात्री, पुणे में ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

संबंधित खबरें...

Back to top button