
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपनी काबिलियत और मेहनत से वो मुकाम हासिल किया है, जिसकी किसी भी युवा को चाह होती है। फिल्मी दुनिया की चकाचौंध, फेम और लाइम लाइट से दूर नव्या ने देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद में एडमिशन लेकर दूसरा रास्ता चुन लिया है। नव्या ने सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा कर अपने फैंस को चौंका दिया है।
स्टारकिड्स कल्चर से अलग नव्या का अनोखा फैसला
जहां अधिकतर स्टारकिड्स फिल्मी करियर की ओर रुख करते हैं। वहीं नव्या ने इसके बजाय मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने की राह चुनी है। उन्होंने IIM अहमदाबाद में BPGP MBA कोर्स के लिए एडमिशन लिया है। नव्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “सपने सच होते हैं, अच्छे लोगों और बेहतरीन फैकल्टी के साथ अगले 2 साल के लिए ये मेरा घर है, BPGP MBA 2026।”
इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशी
नव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर IIM अहमदाबाद कैंपस और दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह ब्लैक और व्हाइट सूट में नजर आ रही हैं। नव्या की इस सफलता पर उनकी मां श्वेता बच्चन ने गर्व जताते हुए लिखा, “तुमने मुझे बहुत प्राउड महसूस कराया है।”
टीचर्स को कहा शुक्रिया
नव्या ने अपने कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने के लिए अपने टीचर्स का आभार भी व्यक्त किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोचिंग सेंटर में केक काटते हुए अपने टीचर प्रसाद सर को धन्यवाद कहा है। नव्या ने पोस्ट में लिखा कि CAT/IAT के एंट्रेंस की तैयारी में इनका विशेष योगदान रहा।