अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

Mission 2024 : एक्टिव मोड में कांग्रेस, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन किया, एमपी में बनाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी तेज करते हुए शनिवार को प्रचार समिति का गठन किया। पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन इस समिति के संयोजक होंगे और महासचिव जयराम रमेश और के. सी. वेणुगोपाल इसके सदस्य बनाए गए हैं। बयान में कहा गया है कि पार्टी ने आम चुनावों के लिए एक ‘सेंट्रल वार रूम’ भी बनाया है, जिसके संचार वार रूम का नेतृत्व वैभव वालिया करेंगे। जबकि, संगठनात्मक वार रूम की अध्यक्षता शशिकांत सेंथिल एस करेंगे। कांग्रेस के बयान के मुताबिक, वरुण संतोष, गोकुल बुटेल, नवीन शर्मा और कैप्टन अरविंद कुमार संगठनात्मक वार रूम में उपाध्यक्ष होंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी लोकसभा आम चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन किया है, जिसके संयोजक पार्टी कोषाध्यक्ष होंगे। इसके अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन), पार्टी महासचिव (संचार), प्रशासनिक विभाग के प्रभारी, मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख और सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख इसके सदस्य होंगे। एआईसीसी महासचिव (संगठन) वेणुगोपाल, संचार विभाग के प्रभारी पार्टी महासचिव रमेश, प्रशासनिक विभाग के प्रभारी गुरदीप सिंह सप्पल, मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत हैं। इसमें कहा गया है कि समिति के लिए विशेष आमंत्रित सदस्यों के नाम की घोषणा उनकी सहमति के आधार पर की जाएगी।

एमपी की पॉलिटिकल अफेयर्स और इलेक्शन कमेटी भी गठित

नई दिल्ली/ भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की घोषणा कर दी है। इस समिति का चेयरमैन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को बनाया गया है जबकि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इसके संयोजक होंगे। कमेटी में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, सुरेश पचौरी को शामिल किया गया है।

इस समिति में शामिल सदस्यों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, डॉ गोविंद सिंह के साथ ही विवेक तन्खा, नकुल नाथ, जयवर्धन सिंह, कमलेश्वर पटेल, ओंकार सिंह मरकाम, मीनाक्षी नटराजन, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, लखन घनघोरिया, हिना कांवरे, आरिफ मसूद, फूल सिंह बरैया, सिद्धार्थ कुशवाहा, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, झूमा सोलंकी, प्रियव्रत सिंह, शेख अलीम, शोभा ओझा और मुकेश नायक को जगह दी गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी इस लिस्ट में 32 नेताओं के साथ एमपी कांग्रेस से अटैच सभी सचिवों को भी सदस्य बनाया गया है।

चुनाव समिति में नकुल-जयवर्धन को जगह नहीं

कांग्रेस ने एमपी में लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमेटी का भी गठन कर दिया है। इस कमेटी के चेयरमैन प्रदेश कांग्रेस अघ्यक्ष जीतू पटवारी होंगे। चुनाव के नजरिए से बेहद अहम इस समिति में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, अजय सिंह राहुल, डॉ गोविंद सिंह, विवेक तन्खा, कमलेश्वर पटेल, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, , फूल सिंह बरैया और आरिफ मसूद को भी जगह दी गई है। इस लिस्ट में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ का नाम नहीं है।

हालांकि इस कमेटी में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पीसी शर्मा, फुंदेलाल सिंह मार्को, राजेंद्र कुमार सिंह, एनपी प्रजापति, दिनेश गुर्जर, संजय उईके, यादवेंद्र सिंह बुंदेला, महेश परमार, दिलीप सिंह गुर्जर, प्रवीण पाठक, संजय शर्मा, रवि जोशी, अजय मिश्रा बाबा, जगत बहादुर सिंह अन्नू, निलय डागा, तरुवर सिंह लोधी, अशोक सिंह और राजीव सिंह को मेंबर बनाया गया है। मप्र युवा कांग्रेस, मप्र महिला कांग्रेस, एमपी एनएसयूआई और मप्र सेवादल के मुख्य संयोजक भी इस कमेटी के मेंबर होंगे।

 

आज की अन्य खबरें…

जम्मू-कश्मीर के रियासी में खाई में गिरी कार, दंपति और बच्चे की मौत

जम्मूजम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार सड़क हादसा हो गया। कार सड़क से उतरकर 400 फीट गहरी खाई में गिरने से एक दंपती और उनके तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। चसाना के थाना प्रभारी सुमन सिंह ने कहा, दोपहर करीब 12:45 बजे तुल्ली से चसाना की ओर जा रही कार जीरो पॉइंट के पास खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि वाहन हादसे में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बचावकर्मियों को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की पहचान माहौर के बलमतकोटे गांव निवासी जाहिद अहमद (27) उनकी पत्नी सायरा अख्तर (26) और उनके तीन महीने के बच्चे के रूप में की गई है। हादसे में माहौर के देवल गांव निवासी इरफान अहमद घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बांग्लादेश में दो स्कूलों में उपद्रवियों ने लगाई आग, चुनाव से पहले भड़की हिंसा

ढाका। बांग्लादेश में शनिवार को अज्ञात लोगों ने उन दो स्कूलों में आग लगा दी, जिनमें 7 जनवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात लोगों ने तड़के लगभग साढ़े चार बजे चटगांव के पटेंगा ईपीजेड क्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में आग लगा दी। सीएमपी पत्तन प्रभाग की उपायुक्त शकीला सुल्ताना ने मीडिया को बताया, ‘‘असामाजिक तत्वों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के कमरे में आग लगा दी। कमरे में रखी नई किताबें जल गईं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है।” अधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर शहर में मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक अन्य स्कूल में भी आग लगने की सूचना मिली है।

गाजीपुर अग्निशमन सेवा के उप सहायक निदेशक अब्दुल्ला-अल-अरेफिन ने बताया कि आगजनी करने वालों ने पूर्वी चंदना सरकारी प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय कक्ष में एक अलमारी में कथित तौर पर आग लगा दी, जिससे उसमें रखी किताबें और दस्तावेज नष्ट हो गये। अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने बाद में आग बुझा दी। इस बीच छह जिलों के उन पांच स्कूलों में भी गुरुवार और शुक्रवार के बीच आगजनी की गई जिनमें मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस इन घटनाओं में शामिल लोगों का पता लगा रही है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में चुनाव से पहले भड़की हिंसा : उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग, 5 की मौत; कई अन्य घायल, विपक्ष ने की हड़ताल की घोषणा

संबंधित खबरें...

Back to top button