जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द, खराब मौसम के कारण आधे रास्ते से वापस लौटा हेलिकॉप्टर

बालाघाट। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा आज खराब मौसम और बारिश के कारण रद्द हो गया। अमित शाह को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम के बाद शाम चार बजे मध्य प्रदेश के बालाघाट आना था। वे दुर्ग से रवाना भी हुए थे, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण बालाघाट नहीं आ सके और उन्हें रास्ते से ही रायपुर की तरफ वापस लौटना पड़ा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में जनसभा स्थल के मंच से स्वयं इस बात की जानकारी दी। अमित शाह को आज बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 6 दिवसीय गौरव यात्रा की शुरुआत करनी थी।

शाह को बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा स्थल पर पहुंचकर लोगों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमित शाह दुर्ग से चले थे। रास्ते में बारिश होने और खराब मौसम के कारण उन्हें बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा और रायपुर की ओर जाना पड़ा।

अमित शाह शीघ्र ही फिर से आएंगे : सीएम

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की भाजपा की तैयारियों के बीच अमित शाह को आज छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिला मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित करना था। वे यहां पर रानी दुर्गावती के साहस की गाथा को प्रदर्शित करने वाली गौरव यात्रा को भी रवाना करने वाले थे। इसके अलावा उनका यहां रोड शो भी प्रस्तावित था।

अब ये कार्यक्रम शाह की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सीएम ने जनसभा में कहा कि शाह आज नहीं आ पाए, लेकिन वे शीघ्र ही फिर से इस अंचल में आएंगे।

इस प्रकार था अमित शाह का प्रस्तावित दौरा

अमित शाह करीब 2 घंटे तक बालाघाट में रहने वाले थे। इस दौरान करीब 15 मिनट तक रोड शो के बाद वे जनसभा को संबोधित करने वाले थे। सभा के बाद शाह का 5.25 बजे सिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर जाने का कार्यक्रम था। इसके बाद शाम 6 बजे हेलिकॉप्टर से नागपुर के लिए रवाना होने वाले थे।

कहां-कहां से निकाली जाएगी गौरव यात्राएं

बालाघाट के अलावा ये गौरव यात्राएं छिंदवाड़ा, सिंगारपुर, कालिंजर फोर्ट (उत्तर प्रदेश में रानी दुर्गावती का जन्मस्थान) और धौहनी (सीधी) से शुरू होंगी। ये सभी गौरव यात्राएं 27 जून को शहडोल पहुंचेंगी। ये यात्राएं 35 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेंगी।

पीएम मोदी शहडोल में करेंगे यात्रा का समापन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में इस गौरव यात्रा का समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य सरकार ने तय किया है कि 22 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राएं आरंभ होंगी। ये यात्राएं बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), उनके जन्म स्थान कालिंजर किला (उत्तर प्रदेश) और धौहनी (सीधी) से आरंभ होकर शहडोल पहुंचेंगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button