
छिंदवाड़ा। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। पहले उनका हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा दरबार मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम था। लेट हो जाने की वजह से उनका वहां जाने का कार्यक्रम निरस्त हो गया। छिंदवाड़ा के पुलिस ग्राउंड पर अमित शाह का सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्वागत किया।
योजनाएं बंद कर दी : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से कमल नाथ से पूछा- जनता ने आपकों मौका दिया तो उसका हिसाब-किताब तो दे दो। शिवराज सिंह जो छोड़कर गए थे, उसमें भी आपने लूट-खसोट का काम किया। नया तो छोड़ो, कन्हान परियोजना में गड़बड़ी की। अगस्ता वेस्टलैंड का घोटाला हुआ। तीर्थ दर्शन, संबल योजना बंद कर दी। कोयला खदान हर्राई में माचिस का कारखाना नहीं खुला, दो फ्लाई ओवर नहीं बने।
आंचलकुंड दरबार की जय बोलकर शुरू किया भाषण
गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सातों सीट जीतनी है तो विजय के संकल्प के साथ भारत माता की जय बोलिए। उन्होंने आंचलकुंड दरबार की जय बोलकर भाषण की शुरुआत की। आदिवासी क्रांतिकारी बादल भोई को किया नमन, छिंदवाड़ा में आदिवासी बड़ी संख्या में रहते हैं। अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों के सम्मान की चिंता की। बिरसा मुंडा जयंती को जनजतीय गौरव दिवस के रूप में मनने का काम पीएम मोदी ने शुरू किया। पीएम ने पिछड़ा वर्ग के आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाया। पीएम ने कहा ये दलित, पिछड़ा और आदिवासियों की सरकार है। 80 करोड़ लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया।
कांग्रेसी घबरा गए : सीएम
सभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- छिंदवाड़ा कमलनाथ की जागीर नहीं है। वह डींगे हांकते हैं। बस चले तो कमलनाथ ये भी बोल दे कि पातालकोट भी उन्होंने ही बनाया। शाह ने छिंदवाड़ा में कदम भी नहीं रखा था, इससे पहले कांग्रेसी घबरा गए। तीन तलाक को समाप्त करने वाले, नक्सलवाद को ध्वस्त करने वाले, आतंकवाद को नष्ट करने वाले देश के गृह मंत्री अमित शाह संघर्ष का शंख फूंकने और विजय का उद्घोष करने छिंदवाड़ा आए हैं। मैं हृदय से उनका स्वागत करता हूं।
सीएम ने कमलनाथ को कपटनाथ और झूठनाथ कहा
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, छिंदवाड़ा में भाजपा ने ही विकास कार्य किए। मचगोरा डैम, सड़क, बिजली का इंतजाम किया। विवाह योजना का 27 हजार मामा देते हैं, कमल नाथ बोले मैं 51 हजार दूंगा, लेकिन पैसा आया ही नहीं। कमलनाथ नहीं कपटनाथ हैं, झूठनाथ हैं। वे रोज झूठी घोषणा करते हैं। ऐसे कमलनाथ की छिंदवाड़ा से छुट्टी करो और कांग्रेस की भी छुट्टी करो। अभी लाड़ली बहना योजना बनाई कि बहनों के खाते में एक हजार डालूंगा। लेकिन, जब आपकी सरकार थी तो क्यों नहीं दिया। बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, रोजगार दिया गाय चराने का। हम युवा कौशल योजना में 8 हजार रुपए देंगे।
अमित शाह का आंचलकुंड जाना टला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करीब साढ़े तीन बजे छिंदवाड़ा पहुंचे। इससे पहले उनका आदिवासियों के आस्था के केंद्र हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा दरबार मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम था। लेकिन लेट होने की वजह से उनका यह कार्यक्रम टल गया। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी आंचलकुंड से छिंदवाड़ा के पुलिस ग्राउंड पहुंच गए।
