ताजा खबरराष्ट्रीय

गाजियाबाद : एक और ‘नीले ड्रम’ की धमकी, पत्नी बोली- 55 टुकड़े कर ड्रम में फ्रीज कर दूंगी! घबराया पति पहुंचा थाने

गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सऊदी अरब से लौटे एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने 55 टुकड़े कर ड्रम में फ्रीज करने की धमकी दी है। पीड़ित पति ने पुलिस अधिकारियों को तहरीर देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने हाल ही में मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुए जघन्य हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा कि तेरा भी वही हश्र करूंगी। पीड़ित व्यक्ति इन दिनों अपने ही घर जाने से डर रहा है और जगह-जगह भटक कर न्याय की उम्मीद में अधिकारियों से संपर्क कर रहा है।

2008 में हुआ था निकाह

पीड़ित युवक का निकाह वर्ष 2008 में हुआ था और उसके चार बच्चे हैं। परिवार की बेहतर जिंदगी के लिए वह वर्ष 2019 में सऊदी अरब कमाने चला गया। चार साल बाद जब वह हाल ही में घर लौटा, तो उसे पत्नी का व्यवहार असामान्य और कठोर लगने लगा। युवक ने बताया कि उसकी अनुपस्थिति में पत्नी के व्यवहार में बदलाव साफ दिखा। आस-पड़ोस के लोगों ने भी उसे बताया कि उसकी गैरमौजूदगी में घर में कुछ अनजान लोगों का आना-जाना बढ़ गया था। जब उसने इस पर सवाल उठाए, तो पत्नी ने उल्टा उसे ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

तेरा भी मेरठ कांड जैसा हाल करूंगी

कुछ दिन पहले पति ने घर की शांति और बच्चों की भलाई के लिए पत्नी से बातचीत कर स्थिति सुधारने की कोशिश की। लेकिन इस प्रयास का जवाब पत्नी ने खौफनाक धमकी के रूप में दिया।पत्नी ने कहा– ज्यादा बोलोगे तो तुझे भी मेरठ वाले कांड जैसा काटकर 55 टुकड़े कर दूंगी और फ्रीज में भर दूंगी। यह धमकी सुनकर युवक पूरी तरह घबरा गया। उसने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए घर छोड़ दिया और पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर पर सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है और तहरीर प्राप्त हो चुकी है। पुलिस प्रारंभिक जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-  MP में पोस्टर वॉर : दिग्विजय सिंह ने बीजेपी से जुड़े 10 लोगों को बताया ISI एजेंट, BJP ने किया पलटवार

संबंधित खबरें...

Back to top button