
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत सरकार की विदेश नीति के खिलाफ दिए गए बयान पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र की गलत नीतियों के चलते चीन और पाकिस्तान साथ आए। इसपर जब अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस से सवाल किया गाय, तो उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करता हूं।
अमेरिका ने कही ये बात
नेड प्राइस ने कहा, मैं इसे पाकिस्तान और चीन पर छोड़ देता हूं कि वे अपने रिश्ते के बारे में बात करें। लेकिन मैं निश्चित तौर पर इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करूंगा।
संसद में राहुल गांधी ने क्या कहा था..
राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में कहा था कि ‘आपकी नीति ने चीन और पाकिस्तान को एकजुट करने का काम किया है और यह सबसे बड़ी चुनौती भारत के सामने है। चीन के पास एक क्लियर प्लान है और उसकी नींव डोकलम और लद्दाख में रखी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर सरकार ने गलत फैसला लिया है।’
ये भी पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा : गलवान भिडंत के दौरान नदी में बह गए थे 38 चीनी सैनिक, चीन ने कबूली थी सिर्फ 4 की मौत
राहुल : हमें कहां पहुंचा दिया….
राहुल ने कहा कि हम जिस परिस्थियों का सामना कर रहे हैं उसे कम मत समझिए। यह भारत के लिए एक गंभीर खतरा है। राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी अपने आप से पूछें कि गणतंत्र दिवस पर आपको मेहमान क्यों नहीं मिल पा रहे हैं। आपने हमें कहां पहुंचा दिया है। आज देश पूरी तरह से अलग और घिरा हुआ है। हमारे विरोधी हमारी स्थिति को समझते हैं।
ये भी पढ़ें- Corona Update : कोरोना के नए मामलों में 6.8 फीसदी का उछाल, 1008 लोगों ने गंवाई जान
विदेश मंत्री ने राहुल के दावों को बताया बेबुनियाद
लोकसभा में दिए गए राहुल गांधी के दावे को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने खारिज करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया कि इस सरकार की वजह से पाकिस्तान और चीन एकजुट हो गए हैं। तो शायद उन्हें कुछ इतिहास जानने की जरूरत है। 1963 में, पाकिस्तान ने अवैध रूप से शक्सगाम घाटी को चीन को सौंप दिया। चीन ने 1970 के दशक में पीओके के रास्ते से काराकोरम राजमार्ग का निर्माण किया। तो राहुल गांधी अपने आप से पूछें कि क्या तब चीन और पाकिस्तान दूर थे।
वहीं राहुल के गणतंत्र दिवस समारोह पर मेहमान नहीं मिलने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी को पता नहीं है कि अभी कोरोना काल चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Weather Update : इन राज्यों में बारिश के साथ हवाओं के चलने से बढ़ेगी ठंड, कई जगहों पर यलो अलर्ट जारी