
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। इस बार यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी, यानी कुल 39 दिन की होगी। यात्रा के लिए पहलगाम और बालटाल दो रास्ते हैं। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बार करीब 6 लाख श्रद्धालुओं के यात्रा में शामिल होने का अनुमान हैं।
अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
अमरनाथ यात्रा में हिस्सा लेने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर पाएंगे। इसके लिए आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो कोई आईडी प्रूफ जैसे- आधार, वोटर आईडी या फिर पासपोर्ट, एक श्राइन बोर्ड के डॉक्टर द्वारा बना मेडिकल सर्टिफिकेट इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन फीस के 150 रुपए भी जमा करने होंगे। जब आप फॉर्म भर लेंगे तो आपको यात्रा परमिट की एक सॉफ्ट कॉपी मिलेगी जिसका प्रिंट निकलवाकर पूरी यात्रा में इसे अपने पास रखना जरूरी है।
सरकार की ओर से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जाती है। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यस बैंक और एसबीआई बैंक की शाखाओं पर जाकर अमरनाथ यात्रा के फॉर्म ले सकते हैं।
श्रद्धालुओं की व्यवस्था का रखेंगे ध्यान
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा की तारीखों की घोषणा की। साथ ही बैठक में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने पर भी चर्चा हुई। इस बार पिछले साल से ज्यादा श्रद्धालु आने की उम्मीद को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर निर्णय लिए गए।
यात्रा के दौरान रखें ये सावधानियां
यात्रा के दौरान गर्म कपड़े, बारिश से बचाव के साधन और मजबूत जूते साथ रखें। भीड़ से बचें, धीरे-धीरे चलें और बोर्ड के नियमों का पालन करें। अपना फोटो ID और CHC हमेशा साथ रखें। 13 साल से कम, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 6 हफ्ते से अधिक गर्भवती महिलाएं यात्रा नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा सेहत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर की मदद लें।
ये भी पढ़ें- उज्जैन : मंगलनाथ मंदिर में विदेश मंत्रालय के अधिकारी को मारा चांटा, परिवार से की बदसलूकी, आरोपी गिरफ्तार