
मुकेश झा, जबलपुर। मानव तस्करी एक गंभीर मामला गोरखपुर क्षेत्र में हुआ है। जहां पर एक महिला ने दूसरी महिला को एक लाख रुपए में बेच दिया था। महिला गत दिवस टीकमगढ़ से भाग कर जबलपुर आई गई है। पीड़ित महिला ने इस बात की शिकायत गोरखपुर थाने में दर्ज करवा दी है। पुलिस ने तत्काल जांच करके आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को चिन्हित करके उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर ली है।
महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थी दर्ज
इस संबंध में गोरखपुर सीएसपी ने बताया कि जिस महिला को दूसरे जिले में बेच दिया गया था। उस महिला की गोरखपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। हालांकि, पुलिस के पास जब पीड़ित महिला पहुंची तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देखकर पुलिस दंग रह गई।
टीकमगढ़ में महिला को बेचा गया था
पुलिस ने बताया है कि गोरखपुर क्षेत्र से जिस महिला ने दूसरी महिला को अन्य जिले में ले गई थी, वहां पर उसे एक लाख रुपए में बेच दिया था। ये मानव तस्करी का मामला है। पुलिस इस पर पूरी जांच कर रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसे टीकमगढ़ में एक जगह पर बेच दिया गया था। जहां से वो बड़ी मुश्किल से भागकर आई है।
#जबलपुर: #मानव_तस्करी के एक मामले में एक महिला ने दूसरी महिला को एक लाख रुपए में बेच दिया था। महिला गत दिवस #टीकमगढ़ मध्य प्रदेश से भागकर जबलपुर आ गई है।#PeoplesUpdate #MPPoplice #HumanTrafficking @DGP_MP @MPPoliceDeptt #MPNews pic.twitter.com/TZ9UP9UQBj
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 12, 2023
मामले में आधा दर्जन आरोपी
पुलिस का कहना हैं कि पीड़ित महिला जब टीकमगढ़ से भागकर जबलपुर आई तो वो सबसे पहले अपने घर गई। जहां पर उसने अपनी मां को अपनी आपबीती बताई। उसके बाद मां और पीड़िता दोनों गोरखपुर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस को मोबाइल फोन में कुछ साक्ष्य ऐसे मिले हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि इस मानव तस्करी के मामले एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन लोग शामिल है। जिनकी शिनाख्त हो चुकी हैं, बस उनकी गिरफ्तारी बाकी है।
ये भी पढ़ें: संस्कारधानी बनी नशे की मंडी! नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार