ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बस हादसा : 36 लोगों की मौत… 6 घायल, मोड़ पर अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिरी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां कूपी के पास यात्रिओं से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 यात्री घायल हुए हैं। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीमों ने लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार (4 नवंबर) सुबह करीब 8 बजे हुआ। बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। वहीं खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के मुताबिक, ‘सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। 36 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू पूरा होने के बाद मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा।’

पुलिस ने बताया कि, बस गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस काफी जर्जर थी।

देखें वीडियो…

सहायता राशि का ऐलान, जांच के आदेश जारी

CM पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्चुला, अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए आयुक्त कुमाऊं मंडल को निर्देश दिए हैं। साथ ही पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution : दिल्ली में जहरीली हुई हवा… AQI-400 पार, सांस संबंधी मरीज बढ़े, विजिबिलिटी भी होने लगी कम

संबंधित खबरें...

Back to top button