एंटरटेनमेंट डेस्क | अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए है। फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के अंदर ही करीब 415 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 265 करोड़ है। हिंदी वर्जन में पुष्पा 2 ने करीब 131 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही, फिल्म ने वैश्विक कमाई में शाहरुख खान की जवान और एसएस राजामौली की RRR को पीछे छोड़ दिया है।
हिंदी वर्जन में फिल्म रह गई पीछे
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार, पुष्पा 2 ने शुक्रवार को सिर्फ हिंदी वर्जन में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। हालांकि, इस मामले में अल्लू अर्जुन की फिल्म शाहरुख की जवान और रणबीर कपूर की एनिमल को पीछे नहीं छोड़ पाई। वहीं, ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन में फिल्म ने 72 करोड़ रुपए कमाए थे।
फिल्म पुष्पा 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो इसने दुनियाभर में 294 करोड़ की कमाई की थी। ओपनिंग डे में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपए रहा। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में भी पुष्पा-2 ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। RRR ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ की ओपनिंग की थी।
5 भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म
पुष्पा-2 को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन फिर से पुष्पराज के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रूप में दिखाई दे रही हैं। शानदार कहानी और उससे भी बेहतरीन क्लाइमैक्स के कारण दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं।
पुष्पा-2 कैसी है, रिव्यू
फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों सुकुमार ने किए हैं। उनकी राइटिंग और डायरेक्शन में अल्लू अर्जुन ने अपनी एक्टिंग से चार चाँद लगा दिए हैं। कहानी बिल्कुल अलग और यूनिक है और अलग तरीके से दिखाई गई है। कमाल के एक्शन सीन्स के साथ डायलॉग डिलीवरी भी कमाल की है। हालांकि कुछ कमियां भी रह गई है। अंत में फिल्म को बेवजह खींचा गया है। क्रिटिक्स का कहना है की फिल्म से आराम से 20 से 25 मिनट ट्रिम किए जा सकते थे।
राइटिंग के साथ फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी कमाल की है। उन्होंने लोकेशंस और एक्शन सीक्वेंस को जिस लार्जर दैन लाइफ अंदाज में दिखाया है, इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं।