ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

नई Toyota Avanza 7-सीटर MPV हुई लॉन्च, शानदार लुक और फीचर्स का मिलेगा कॉम्बो

नई दिल्ली। Toyota की नई MPV का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने अपनी नई MPV Avanza के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल All New Toyota Avanza को लॉन्च कर दिया है। थर्ड जेनरेशन टोयोटा अवांजा पहले की अपेक्षा ज्यादा स्पोर्टी है और इसके इंटीरियर के साथ मैकेनिक्स में भी काफी सारे बदलाव किए गए हैं। नई टोयोटा अवांजा को एक दशक से ज्यादा समय से मार्केट में मौजूद इसके सेकंड जेनरेशन को रिप्लेस करने के लिए उतारा गया है।

नया प्लैटफॉर्म और इंजन

All New Toyota Avanza को इंडोनेशिया में अनवील किया गया है। Daihatsu New Global Architecture (DNGA) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप यह एमपीवी फ्रंट व्हील ड्राइव मॉडल है। कार दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश की गई है। पहला इंजन ऑप्शन ड्यूल VVT-i के साथ आने वाला 1NR-VE 1.3 लीटर नैचुरली ऐस्पिरेटेड DOHC 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और यह 6000rpm पर 98PS की पावर जेनरेट करता है। कार का पीक टॉर्क 4200rpm पर 121Nm है।
नई अवांजा को कंपनी ने 2NR-VE 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया है। यह 6000rpm पर 106PS की पावर देता है और इसका पीक टॉर्क 4200rpm पर 137Nm का है। इस इंजन के साथ आने वाली अवांजा में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

शानदार वीलबेस और बेहतरीन लुक

नई टोयोटा अवांजा की लंबाई 4,395mm, चौड़ाई 1730mm और ऊंचाई 1,665mm है। यह कार 2750mm के वीलबेस के साथ आती है। कार की बॉडी पर की गई शार्प क्रीज रियर लाइटिंग क्लस्टर तक जाती है। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए बड़े वील आर्क दिए गए हैं। कार का फ्रंट लुक बिल्कुल नई स्टायलिंग वाला है। स्लीक हेडलैंप्स, ऐंगुलर फॉग लैंप्स और ट्विन स्लैट ग्रिल कार के लुक को बेहद शानदार बनाने का काम करते हैं। कार की टेललाइट का डिजाइन स्लिम है और यहां आपको टोयोटा का लोगो भी देखने को मिलेगा।

सेफ्टी के लिए कई फीचर

अवांजा में पैसेंजर्स की सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। कार टोयोटा सेफ्टी सेंस फीचर से लैस है। यह प्री-कोलिजन वॉर्निंग, प्री-कोलिजन ब्रेकिंग, पेडल का गलत इस्तेमाल और लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसी कई अहम फंक्शन का काम करता है, जिससे पैसेंजर्स की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स, वीइकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

क्लासी इंटीरियर और सिंपल डिजाइन

इंटीरियर में दिया गया डैशबोर्ड सिंपल और फंक्शनल है। डैशबोर्ड के बीचोंबीच एसी वेंट्स के ऊपर बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में मिलने वाला स्टीयरिंग भी नए डिजाइन का है। इसके अलावा यहां कंपनी 4.2 इंच का फुल TFT MID भी दे रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button