ताजा खबरबॉलीवुडराष्ट्रीय

आलिया, प्रियंका, करीना और फिल्मी हस्तियों ने रफह हमले का किया विरोध

नई दिल्ली। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस, आलिया भट्ट और करीना कपूर खान सहित कई फिल्मी सितारों ने रफह में एक शिविर पर इजराइल के हवाई हमले के बाद फिलस्तीन के प्रति समर्थन जाहिर किया है। इजराइल के गाजा के रफह शहर में शिविर में किए हमले में कम से कम 45 लोगों की मौत हुई है।

प्रियंका चोपड़ा जोनस, सोनम कपूर, सामंथा रुथ प्रभु, कोंकणा सेन शर्मा, एटली, वीर दास, दीया मिर्जा, तृप्ती डिमरी, शिल्पा राव, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही रफह की वह तस्वीर साझा की जिस पर लिखा है सभी की निगाहें रफह पर हैं। माधुरी दीक्षित ने भी इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, उन्होंने बाद में इसे हटा लिया।

सभी बच्चे प्यार के हकदार हैं। सभी बच्चे सुरक्षा के हकदार हैं। सभी बच्चे शांति के हकदार हैं। सभी बच्चे जीवन के हकदार हैं और सभी माताएं अपने बच्चों को ये चीजें देने में सक्षम होने की हकदार हैं। – आलिया भट्ट

रफह में बमबारी वाले शिविर से झुलसे बच्चों तथा परिवारों की तस्वीरें हम सभी को झकझोर देती हैं। अस्थाई शिविर में शरण लिए बच्चों की हत्या अमानवीय है। सात महीने से अधिक समय से हम इस त्रासदी को देख रहे हैं। – करीना कपूर

संबंधित खबरें...

Back to top button